#4 रोमन रेंस अपनी कहानी आगे बढ़ाते हैं
रोमन रेंस रैसलमेनिया में अपना मैच जीतने में कामयाब रहे थे और हम सब जानते हैं कि इसकी वजह से ड्रू मैकइंटायर रोमन रेंस पर वार करेंगे। वैसे चाहे वो अपने बाहर जा रहे शील्ड मेंबर डीन एम्ब्रोज़ को ट्रिब्यूट दें या फिर इनसे लड़ें, एक बात तो तय है और वो ये कि इस सेगमेंट में हमें काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फैंस ये चाहते हैं कि लड़ाई जबरदस्त हो और कहानी बेहतरीन, और ये रैसलर इसे कर पाने की हिम्मत रखता है।
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन अब इस जीत के बाद आगे क्या करेंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रैसलर हैं जिनमें काफी दमखम था और एक समय पर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के कंटेंडर माने जाते थे। हालांकि कंपनी में स्थिति कभी भी बदल सकती है, और ये हमें ब्रॉन के केस में देखने को मिला है। अबतक एक बेकार सी कहानी का हिस्सा रहे ब्रॉन ने आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीता है, पर क्या उनकी किस्मत बदलेगी?
Published 08 Apr 2019, 19:00 IST