WWE Raw प्रीव्यू: रोमन को मिलेगा मिस्ट्री पार्टनर, WWE लैजेंड की होगी वापसी

कौन होगा रोमन रेंस का साथी और क्या होगी मैच की कहानी?
कौन होगा रोमन रेंस का साथी और क्या होगी मैच की कहानी?

पॉल हेमन की लीडरशिप में पहला और पिछले हफ्ते का रॉ एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था। शो में ना केवल एक्शन ज़बरदस्त था बल्कि प्रोमोज भी काफी अच्छे थे। इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच हुआ शुरुआती मैच हो या फिर अंत में क्लब का गठन, हर पल फैंस को सिर्फ ज़बरदस्त मनोरंजन मिला। अब पॉल इस हफ्ते भी शो के इंचार्ज होंगे तो ये देखना होगा कि क्या वो पिछले हफ्ते के जैसा रोमांच लाते हैं या फिर इस हफ्ते का एक्शन पिछले हफ्ते से बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं

इस हफ्ते काफी ज़बरदस्त और एक्शन से भरे सैगमेंट्स होंगे, और इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं:

#5 रे मिस्टीरियो की वापसी से क्या बदलाव होंगे?

मैक्सिकन सुपरस्टार की वापसी से कौन से बदलाव आएँगे?
मैक्सिकन सुपरस्टार की वापसी से कौन से बदलाव आएँगे?

इस समय समोआ जो एक ऐसी कहानी का हिस्सा हैं जिसमें डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप भी है। रे मिस्टीरियो और समोआ जो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के समय से लड़ाई चल रही है। दोनों के बीच की कहानी एक चोट की वजह से बीच में रुक गयी थी, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स से ऐन पहले आने का मतलब है कि वो किसी तरह से इस कहानी का हिस्सा हो सकते हैं।

वैसे ये भी मुमकिन है कि वो आकर अपनी चोट की स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी दें। इससे ये पता चलेगा कि ये हाई फ्लायर रेसलर कितने दिन रेसलिंग से दूर रहेगा। एक संभावना ये भी है कि वो रोमन रेंस वाले मैच का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा होगा या नहीं ये जानने के लिए आप आगे स्लाइड्स में दिए पॉइंट पढ़ सकते हैं।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 क्या द क्लब वापस आ गया है?

क्या अब क्लब रॉ को रूल करेगा?
क्या अब क्लब रॉ को रूल करेगा?

ऐसी खबरें हैं कि ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने WWE के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अगर ये सच है तो रिकोशे पर पिछले हफ्ते का उनका अटैक एक अच्छा कदम है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक रेसलर के तौर पर ये दोनों कोई ख़ास कमाल नहीं कर रहे थे। अब एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर, वो पॉल हेमन की देखरेख में काफी बड़ा नाम बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 'द क्लब' के 2 बड़े रेसलर्स ने WWE के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

इसकी वजह से कंपनी को काफी फायदा होगा क्योंकि ना केवल कंपनी को छोड़ने का मन बना चुके रेसलर्स जुड़े रहेंगे बल्कि वो अच्छी कहानियों का भी हिस्सा बन सकेंगे। इस हफ्ते अगर रिकोशे के साथ स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आ जाते हैं तो ये एक अच्छा मैच होगा जो एक्सट्रीम रूल्स तक जा सकता है।

#3 क्या आर-ट्रुथ इस हफ्ते शो का हिस्सा होंगे?

youtube-cover

पिछले हफ्ते रॉ में आर-ट्रुथ अपनी 24/7 चैंपियनशिप हार गए थे। ये काफी हैरान करने वाला पल था लेकिन इसको और बेहतर करने के लिए या तो ट्रुथ, ड्रेक के हनीमून को खराब कर सकते हैं या फिर होर्न्सवोगल कहकर उन्हें चिढ़ा सकते हैं। दोनों ही स्थितियों में कंपनी और शो को फायदा है और ये महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: 3 बदलाव के साथ पॉल हेमन Raw को बेहतर बना सकते हैं

जिस चैंपियनशिप को कोई पसंद नहीं कर रहा था, उसे ट्रुथ ने अपने काम से काफी अच्छा बना दिया है। अगर ध्यान दिया जाए तो ये एक ऐसा पल है जिसकी मदद से कई जॉबर्स को अच्छे काम करने का मौका मिल रहा है जो काबिले-तारीफ है। ड्रेक और ट्रुथ के काम की वजह से अब ये सैगमेंट शो का एक अहम हिस्सा बन गया है, और इसे इस हफ्ते भी होना ही चाहिए।

#2 रोमन रेंस के पार्टनर के तौर पर कौन शो का हिस्सा होगा?

कौन होगा रोमन रेंस का मिस्ट्री पार्टनर !
कौन होगा रोमन रेंस का मिस्ट्री पार्टनर !

रोमन रेंस के पार्टनर के तौर पर एक रेसलर रॉ में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हो रहे मैच का हिस्सा होगा। अब वो ब्रे वायट होंगे,रे मिस्टीरियो या फिर कोई और ये देखने के लिए हमें शो का इंतज़ार करना होगा। इस समय शो के दौरान ये एक ऐसी कहानी है, जो सुपरस्टार शेकअप के समय से ही चल रही है। अगर एक रेसलर इस कहानी को बेहतर बना देता है तो उससे सबको फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो फैंस द ग्रेट खली के बारे में शायद नहीं जानते

एक्सट्रीम रूल्स में रोमन के पार्टनर अंडरटेकर रिंग या उसके आसपास नहीं हो सकते हैं। अपने हुनर में माहिर डैडमैन किसी ना किसी तरह से रोमन को फायदा पहुंचाने की कोशिश करेंगे और ये एक अच्छा कदम है।

#1 क्या चैंपियंस चैलेंजर्स को हराने में कामयाब होंगे ?

आखिरकार इस कॉम्पिटिशन से किसको फायदा होगा?
आखिरकार इस कॉम्पिटिशन से किसको फायदा होगा?

अगर देखा जाए तो इस मैच का कोई ख़ास तुक नहीं बनता लेकिन रेसलिंग में जब आपको कोई चुनौती दे तो उसे स्वीकार करना ही पड़ता है। यही वजह है कि मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन और यूनिवर्सल चैंपियन ने जैलिना वेगा और एंड्राडे के चैलेंज को स्वीकारते हुए उनसे रॉ में लड़ने को हामी भरी है।

ये भी पढ़ें: पूर्व Raw विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने WWE में वापसी के संकेत दिए

इस मैच का अंत चाहे कुछ भी हो, बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस इस मैच में दखल ज़रूर देंगे क्योंकि ये एक्सट्रीम रूल्स से पहले का आखिरी रॉ है। इसमें होने वाले प्रदर्शन से ही आगे के शोज़ की दिशा निर्धारित होगी।

पॉल हेमन के इंचार्ज होने से एक्शन के ज़बरदस्त होने की उम्मीद है और शो में ऐसा ही होना भी चाहिए।