एलिमिनेशन चैंबर में कुछ पल ऐसे हुए थे जो काफी एंटरटेनिंग थे जिसमें द अंडरटेकर और केविन ओवेंस का आना शामिल है। अब चूँकि रॉ में कई रेसलर्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे तो ये देखना होगा कि कौन सा रेसलर किस तरह से अपनी कहानी को आगे बढ़ाएगा और उससे क्या फायदा होगा।
शायना बैज़लर विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने में कामयाब रही थीं जिसका सीधा अर्थ है कि वो अब रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को रेसलमेनिया में टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। इस हफ्ते का शो रोमांचक होगा क्योंकि अब रेसलमेनिया में कुछ खास हफ्ते और रॉ के ज्यादा एपिसोड नहीं बचे हैं। रेसलमेनिया कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा शो है और इसलिए ये देखना होगा कि अपने सबसे बड़े शो को कंपनी किस तरह से प्रदर्शित करती है।
यहाँ ये भी ध्यान देने वाली बात है कि रेसलमेनिया जिस जगह होने वाला है उस जगह पर कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से बदलाव मुमकिन है लेकिन इस आर्टिकल के लिखे जाने तक स्टेडियम या लोकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber, 8 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें
इन बातों को ध्यान रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो शो में हो सकते हैं:
#5 स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को अपने अगले चैलेंजर्स के बारे में पता चलेगा
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक ऐसी टीम है जो फैंस के बीच काफी लोक्रपिय है और ये एलिमिनेशन चैंबर में अपन टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे थे। चूँकि रेसलमेनिया में अब महज चार हफ्तों का वक्त है तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि इस हफ्ते रॉ टैग टीम चैंपियंस को उनके अगले विरोधी के बारे में पता चले। ये अच्छा होगा क्योंकि इस कहानी को अच्छी तरह से प्रदर्शित करने के लिए भी कंपनी को थोड़ा वक्त चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच रेसलमेनिया से जुड़ी कहानी की शुरुआत होगी
केविन ओवेंस ने रॉ टैग टीम टाइटल मैच के बाद सैथ रॉलिंस को एक स्टनर दे दिया था। इन दो रेसलर्स के बीच अच्छा मैच होने वाला है और दोनों रिंग और माइक में अच्छा काम करते हैं। अब चूँकि चार हफ्ते में रेसलमेनिया होने वाला है तो ये दोनों अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इनके बीच रिंग या रिंग के बाहर हो रही लड़ाई से शो, फैंस और कंपनी को फायदा होगा। ये काफी अच्छा होगा और देखना होगा कि कंपनी इस कहानी को कैसे आगे बढ़ाती है।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2020: 5 रिकॉर्ड्स जिनके बारे में आपको जानना चाहिए
#3 शायना बैज़लर आकर बैकी लिंच के लिए चुनौती पेश करेंगी
शायना बैज़लर इस हफ्ते आकर रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच पर अटैक कर सकती हैं या फिर वो चैंपियन के प्रोमो को कट कर सकती हैं। इन दोनों ही हालातों में कंपनी के लिए फायदा है और इस कहानी को आगे बढ़ाने का मौका भी। अब कौन जीतता है और कौन नहीं ये तो आनेवाले वक्त में पता चलेगा मगर ये मानना पड़ेगा कि ये काफी रोमांचक कहानी है जिसमें सबकी दिलचस्पी है।
#2 एजे स्टाइल्स आकर द अंडरटेकर पर प्रोमो कट करेंगे
एलिमिनेशन चैंबर में जब ओसी ने एलिस्टर पर अटैक और एजे को फायदा पहुँचाना चाहा उसी समय द अंडरटेकर ने एंट्री करके ओसी को रिंग से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने एजे स्टाइल्स को चोकस्लैम दे दिया जिसके बाद एलिस्टर ब्लैक मैच जीत गए। एजे और टेकर के बीच रेसलमेनिया में एक मैच होने वाला है तो ये जरूरी है कि अब उस कहानी की शुरुआत की जाए। एजे स्टाइल्स इस हफ्ते रॉ में उसकी शुरुआत कर सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि टेकर अपने मैच का ऐलान कर देंगे।
ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया
#1 ऐज की वापसी
रॉयल रंबल के अगले दिन रॉ में रैंडी ऑर्टन के कारण रिंग से दूर हुए ऐज इस हफ्ते वापसी करेंगे। वो इस दौरान अपनी पत्नी की सेहत और रैंडी पर प्रोमो कट करने के साथ साथ अटैक कर सकते हैं। ऐसा करके कंपनी और ये दोनों रेसलर्स कहानी को बेहतर कर देंगे जो अच्छी बात है। ऐसे में रैंडी ऑर्टन पर पर खतरा है क्योंकि ऐज जरुर उनपर वार करेंगे।