ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने से पहले इस हफ्ते रॉ प्रीमियर एपिसोड का हिस्सा होंगे। इस शो के दौरान कई अन्य अच्छे मैच होंगे जिनको लेकर हर रेसलिंग फैन उत्साहित है। एक तरफ जहां साशा बैंक्स का मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस से होगा, वहीं एजे स्टाइल्स का मुकाबला सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर से होगा जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल भी लाइन पर होगा। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस अपनी चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन साशा बैंक्स के हाथों बैकी लिंच को Hell in a Cell में हारने नहीं देंगे
ये कुछ अहम पल हैं लेकिन इसके अलावा भी कई पल हैं जो शो में हो सकते हैं और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में बात करेंगे।
#5 कार्मेला किसके खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी
24/7 चैंपियनशिप इस समय काफी अच्छी हो चली है। इसकी वजह ये है कि अब तक मेंस रोस्टर का हिस्सा रही ये चैंपियनशिप अब कार्मेला के पास है। स्मैकडाउन में एक टैग मैच के बाद कार्मेला रिंग से बाहर चली गई थीं। हम सब जानते हैं कि कॉमेडी सैगमेंट के एक्सपर्ट आर-ट्रुथ उनके साथ हैं। इसकी वजह से कहानी में एंटरटेनमेंट आ जाएगा और चैंपियनशिप से जुड़ी ये लड़ाई फैंस को अच्छे पल दे सकती है। कार्मेला और आर-ट्रुथ के अंदर जो कॉमिक हुनर है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।
वैसे भी दोनों रेसलर्स किसी खास कहानी का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अगर ये दोनों अच्छे सैगमेंट दें तो उससे फैंस का अच्छा मनोरंजन होगा और रेटिंग्स को फायदा भी मिल सकता है। इसके अलावा भी कंपनी के इस शो में अच्छे सैगमेंट हो सकते हैं और उनके बारे में हम अगली स्लाइडस में बात करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 साशा बैंक्स का मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस से होगा
साशा बैंक्स का मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस से होगा। ये दोनों रेसलर्स काफी अच्छा एक्शन करने के लिए मानी जाती हैं। एक तरफ जहां एलेक्सा विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं तो वहीं साशा बैंक्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच से हैल इन ए सैल में लड़ने वाली हैं। इसकी वजह से दोनों के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी होगा। इसमें दोराय नहीं कि रेसलिंग को पसंद करने वाले फैंस इन दोनों के हुनर के कायल हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन का लैडर मैच एक अच्छा सुझाव है
#3 एजे स्टाइल्स का मुकाबला सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर से होगा
जब दो रेसलिंग के महारथी एक साथ होते हैं तो एक्शन अच्छा होता है। यही हमें इस मैच में देखने को मिलेगा। हर रेसलिंग फैन एक्शन को पसंद करता है और जब ये दोनों रिंग में अपनी हाई-फ़्लाइंग मूव्स के साथ लड़ रहे होंगे तो हर किसी को सिर्फ एंटरटेनमेंट ही मिलेगा। ये सबके लिए अच्छा होगा क्योंकि एक तरफ एक्शन तो वहीं दूसरी तरफ रेटिंग्स को भी फायदा होगा।
#2 यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस अपनी चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे
सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मैच होगा। ये मैच ना सिर्फ रेसलर्स बल्कि चैंपियनशिप और शो की रेटिंग्स को फायदा पहुंचाएगा। इस दौरान जिस सैगमेंट या रेसलर की एंट्री होने की संभावना है वो हैं द फीन्ड। फीन्ड ने पिछले हफ्ते भी एंट्री करके रॉ के मेन इवेंट का रोमांच बढ़ा दिया था और वो इस हफ्ते भी ऐसा कर सकते हैं। सैथ और रे दोनों ही अपने काम से फैंस का मनोरंजन करने की क्षमता रखते हैं। वैसे ये मैच इकलौता पल नहीं है जब फीन्ड एंट्री कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा
#1 ब्रॉक लैसनर की एंट्री के साथ फीन्ड भी देंगे दस्तक
ब्रॉक लैसनर की एंट्री का मतलब ही कुछ अच्छा सैगमेंट होता है। ब्रॉक या तो स्मैकडाउन के अपने मैच को हाइप करने के लिए शो का हिस्सा बन रहे हैं या फिर वो रॉ के फैंस को अपनी स्मैकडाउन एंट्री के बारे में बताने वाले हैं। ऐसे में अगर फीन्ड की एंट्री हो जाएगी तो उससे एक्शन और एंटरटेनमेंट दोनों ही अलग स्तर का हो जाएगा। आखिरकार अच्छा एक्शन और बेहतर रेटिंग्स किसे पसंद नहीं है।