WWE Raw प्रीव्यू: लाना, रुसेव और लैश्ले की कहानी का होगा अंत, क्या कहेंगे ब्रॉक लैसनर?

WWE Raw
WWE Raw

इस हफ्ते का रॉ एपिसोड रॉयल रंबल से पहले का आखिरी एपिसोड होगा और इसलिए कंपनी इसमें हर वो एक्शन और रोमांच लाने की कोशिश करेगी जिससे एंटरटेनमेंट वैल्यू ज्यादा हो। एक बात तय है और वो ये कि एक्शन के साथ साथ कई नई कहानियाँ और नजरिए भी बनते हुए दिख रहे हैं, और क्या वो इस हफ्ते शो के दौरान देखने को मिलेंगे।

Ad

पिछले हफ्ते के शो में हमने देखा कि कैसे बडी मर्फी ने सैथ रॉलिंस और AOP के साथ काम किया और उनकी मदद से सैथ और उनकी टीम जीतने में कामयाब रही। इसका खास इम्पैक्ट तब देखने में आएगा अगर एलिस्टर ब्लैक भी इसका हिस्सा बन जाते हैं। दोनों के बीच काफी तगड़ी लड़ाई चल रही थी और अब जब बडी ने सैथ के साथ जाने का फैसला लिया है तो ये मुमकिन है कि एलिस्टर उनके विरोधियों के साथ हो जाएं।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है

इसके अलावा भी ऐसे पल हैं जिनको लेकर फैंस उत्साहित होंगे और आइए आपको उनके बारे में बताते हैं:

#5 ब्रॉक लैसनर क्या कहेंगे?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर अमूमन शो की शुरुआत करते हैं और वो आकर अपने एडवोकेट के साथ सैगमेंट को बेहतर कर जाते हैं। ऐसी ही कुछ उम्मीद इस हफ्ते भी की जा सकती है, और चूँकि ये रॉयल रंबल से पहले का आखिरी हफ्ता है तो इसमें और भी ज्यादा एक्शन की उम्मीद की जानी चाहिए।

Ad

इस सैगमेंट के दौरान आर-ट्रुथ का मजाकिया सैगमेंट भले ना हो, एक्शन जरूर होगा। अगर ये घोषणा हो जाए कि केन वैलासकेज इस मैच में दूसरे नंबर पर एंट्री करने वाले हैं तो शो और मैच को लेकर अभी से ही रोमांच बढ़ जाएगा, क्योंकि सब इन दो बेहतरीन रेसलर्स के बीच एक लड़ाई देखना चाहेंगे।

#4 रुसेव और लिव के सामने होंगे बॉबी और लाना

रुसेव, लिव -बॉबी,लाना
रुसेव, लिव -बॉबी,लाना

रुसेव और लिव के सामने होंगे बॉबी और लाना और इस मैच को लेकर फैंस अब ज्यादा उत्साहित हैं। 2019 के आखिरी रॉ में आकर लिव ने इस कहानी को रोचक बना दिया है। इस कहानी से सबको फायदा होगा क्योंकि जो कहानी अबतक फैंस को नापसंद थी वो ही अब सबकी जुबान पर है। इसमें देखना होगा कि क्या लिव और लाना कुछ अच्छा इन रिंग एक्शन करती हैं या फिर उन्हें कोई खास मौका नहीं मिलता।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो SmackDown के दौरान कंपनी ने की और इनका असर आने वाले वक्त में होगा

#3 रॉ विमेंस चैंपियन का जवाब क्या होगा?

रॉ विमेंस चैंपियन
रॉ विमेंस चैंपियन

पिछले हफ्ते रॉ में रॉयल रंबल के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान असुका ने बैकी लिंच पर ग्रीन मिस्ट (इंक) फेंक दी थी। इसके बावजूद रॉ विमेंस चैंपियन ने अपना प्रोमो कट किया जिसका मतलब है कि ये कहानी इस हफ्ते भी आगे बढ़ेगी। ये रॉयल रंबल से पहले का शो है तो इसमें रोमांच भरपूर होगा।

Ad

#2 क्या बडी मर्फी को भुगतना होगा अपनी गलती का खामियाजा?

गलती का खामियाजा
गलती का खामियाजा

बडी मर्फी ने पिछले हफ्ते शो के अंत में बिग शो को लो-ब्लो हिट किया था जिसकी वजह से समोआ जो, केविन ओवेंस और बिग शो अपना मैच हार गए थे। ये एक नया हफ्ता है, और ये मुमकिन है कि बडी के विरोधी एलिस्टर केविन की टीम का हिस्सा बन जाएं। इससे उनको फायदा होगा और साथ ही रॉयल रंबल में फैंस को एक बेहतरीन मैच भी देखने को मिलेगा।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा

#1 क्या यूएस चैंपियन हारेंगे टाइटल?

यूएस चैंपियन
यूएस चैंपियन

रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच इस हफ्ते यूएस टाइटल के लिए एक लैडर मैच होने वाला है और ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि रे इसके महारथी हैं। ये देखना होगा कि जैलिना वेगा क्या इस मैच के फैसले में कोई असर ड़ालने में कामयाब होंगी या नहीं। वैसे ये भी मुमकिन है कि एंड्राडे बिना किसी मदद के ही मैच को जीतने में कामयाब रहे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications