WWE Raw प्रीव्यू: सैथ रॉलिंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा और क्या ओसी ग्रुप टूटेगा?

बैकी लिंच और साशा बैंक्स
बैकी लिंच और साशा बैंक्स

डब्लू डब्लू ई(WWE) रॉ में इस हफ्ते बेहतरीन एक्शन होगा। इसकी एक बड़ी वजह है ड्राफ्ट और उसके साथ साथ रेसलर्स के बीच की लड़ाई। ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच पिछले हफ्ते के शो में बेहतरीन लड़ाई हुई थी। इसकी वजह से शो के उस घंटे की रेटिंग्स को फायदा मिला था। शुक्रवार को कंपनी ने इनके बीच क्राउन ज्वेल में एक मैच की घोषणा कर दी है। इस शो में अब ज्यादा दिन और उससे पहले रॉ के ज्यादा एपिसोड नहीं हैं, इसलिए ये दोनों इस हफ्ते भी शो का हिस्सा होंगे। अब ये रिंग में माइक पर या बैकस्टेज लड़ेंगे ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं

एक बड़ी बात ये है कि ड्राफ्ट के कारण कई रेसलर्स ब्रांड बदल सकते हैं जिसमें टैग टीम भी शामिल हैं। स्मैकडाउन में सभी रेसलर्स को मौका नहीं मिला लेकिन रॉ में सबके पास बेहतर मौके होंगे। ऐसे में संभावनाएं अपार हैं, लेकिन इसके अलावा क्या होगा वो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

#5 टीम फ्लेयर बनाम टीम होगन के अगले मेंबर्स के नाम जाहिर होंगे

फ्लेयर बनाम होगन
फ्लेयर बनाम होगन

रिक फ्लेयर और हल्क होगन रेसलिंग लैजेंड हैं। दोनों एक बार फिर से लड़ना चाहते हैं लेकिन इस बार उनके पास 5 रेसलर्स की एक टीम होगी जो क्राउन ज्वेल में लड़ेगी। होगन की टीम के कप्तान हैं यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और उनके साथ हैं रुसेव जबकि रिक की टीम के कप्तान हैं रैंडी ऑर्टन और उनके साथ हैं किंग कॉर्बिन। अब तक सिर्फ यही नाम फैंस के बीच हैं, लेकिन क्या हो अगर आने वाले वक्त में खासकर इस एपिसोड में बांकी के रेसलर्स के नाम भी उजागर हो जाएं। एक अच्छी लड़ाई सबको पसंद है, खासकर जब लैजेंड्स कमांड में हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 क्या ओसी ग्रुप टूटने वाला है?

youtube-cover

ओसी एक ऐसा ग्रुप है जिसने अपने काम से सबको काफी हैरान परेशान किया है। हाल फिलहाल में उन्हें काफी सफलता मिली है। इस समय वो रॉ का एक प्रमुख अंग हैं। अब ड्राफ्ट हो रहा है तो ये मुमकिन है कि ओसी टूट जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ड्राफ्ट में टैग टीम भी शामिल हैं। अगर ओसी में से गुड ब्रदर्स स्मैकडाउन जबकि एजे स्टाइल्स रॉ का हिस्सा बन जाते हैं या उससे उलट होता है तो उसकी वजह से क्या बदलाव होंगे?

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब रेसलर्स ने अपने विरोधी पर गाड़ी से हमला किया

#3 रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वाइकिंग रेडर्स चैलेंज करेंगे?

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप

वाइकिंग रेडर्स में टैलेंट है और उन्हें अब तक सही पुश नहीं मिल रहा था। इस हफ्ते वो डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। अब इस मैच का नतीजा जो भी निकले, एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी और ये बात तय है।

#2 बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स

बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स
बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स

बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच का मैच एक्शन के साथ साथ रोमांच से भरपूर होगा। ये बात तय है कि साशा बैंक्स अब स्मैकडाउन का हिस्सा होंगी जबकि रॉ विमेंस चैंपियन अब भी शो का हिस्सा रहेंगी। पिछली बार के ड्राफ्ट में स्मैकडाउन की पहली पिक रहीं बैकी इस बार ड्राफ्ट की पहली पिक थीं। ये बात ही उनके ग्रोथ को बताने के लिए काफी है। एक बड़ा सवाल ये है कि उनका अगला विरोधी कौन होगा।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जब WWE के किसी पे-पर-व्यू का अंत ख़राब तरीके से हुआ

#1 सैथ रॉलिंस का अगला विरोधी कौन होगा?

सैथ रॉलिंस 
सैथ रॉलिंस

ब्रे वायट अब स्मैकडाउन का हिस्सा हो गए हैं। सैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते रॉ में नहीं थे और अब रोस्टर के बदलाव की वजह से उनका अगला विरोधी कौन होगा इसको लेकर असमंजस है। क्या हो अगर इस हफ्ते एक बैटल रॉयल की मदद से इनके अगले विरोधी का चुनाव हो या फिर सर्वाइवर सीरीज तक इसे क्राउन ज्वेल वाले मैच के जरिए रोका जाए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now