सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते के शो का अंत फायरफ्लाई फनहाउस को जलाकर किया था। इस एपिसोड और सैगमेंट को काफी पसंद किया गया। रॉ हमेशा ही अच्छा काम करते आया है और इस हफ्ते भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। अब तक हम सिर्फ एक्शन को रिंग में ही देख पा रहे थे लेकिन उसमें कई रेसलर्स को मौका नहीं मिला था। इस हफ्ते कई टीमों को मौका मिलेगा और उसकी वजह से एक्शन में फायदा होना चाहिए।
उस पर अगर पॉल हेमन के काम का कमाल देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि वो एक्शन और रोमांच को किसी भी हाल में कम नहीं होने देंगे। एक तरफ हैं रेसलर्स तो दूसरी तरफ हैं उनसे जुड़े प्रोमोज जो मनोरंजन के स्तर को बढ़ाएंगे। इसके साथ-साथ ये ड्राफ्ट के बाद का पहला रॉ एपिसोड है और पॉल इस मौके को भुनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
ये भी पढ़ें: Crown Jewel में सैथ रॉलिंस बनाम द फीन्ड मैंच में एक नई और बड़ी शर्त जोड़ी गई
आइए आपको बताते हैं उन 5 मैचों और सैगमेंट्स के बारे में जो शो में हो सकते हैं:
#5 सिनकारा और एंड्राडे आमने-सामने होंगे
एंड्राडे ने अपने रॉ डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ये अपने उसी प्रदर्शन को आगे ले जाएंगे और मुमकिन है कि वो इस प्रयास में वापसी कर रहे सिनकारा को हरा देंगे। इनमें हुनर है और कंपनी एंड्राडे को पुश करना चाह रही है। ऐसे में अच्छा प्रदर्शन ही उनकी जीत सुनिश्चित करेगा। अब इसमें जैलिना वेगा का कितना योगदान होगा ये देखना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 AOP रॉ का हिस्सा बनकर क्या धमाल करेंगे?
एओपी एक ऐसी टैग टीम है जिसने NXT के दिनों से ही फैंस का मनोरंजन किया है। इनके हाल के प्रोमोज ने फैंस के बीच इनकी वापसी को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। ये वापस आकर अगर किसी टीम जैसे ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस को मैच में चित कर देते हैं तो उससे इन्हें फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: ड्राफ्ट में आर-ट्रुथ और कार्मेला के अलग होने के पीछे की असली वजह सामने आई
#3 क्या होगा इस सिक्स मैन टैग टीम मैच का नतीजा और कौन बनेगा मिस्ट्री पार्टनर?
रॉ के पिछले एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ओसी के बीच बैकस्टेज लड़ाई हुई थी। कंपनी हर लड़ाई का अंत रिंग के बीच करती है और इस लड़ाई के लिए भी यही तरीका चुना जाएगा। इस वजह से ये दोनों टैग टीम्स आमने सामने होंगी। ये देखना होगा कि तीसरे मेंबर के रूप में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ कौन सा रेसलर होगा।
#2 कौन होगा रिक फ्लेयर की टीम का अंतिम सदस्य?
रिक फ्लेयर का करियर लैजेंड्री रहा है और वो क्राउन ज्वेल में एक और लैजेंड हल्क होगन से लड़ना चाहते हैं। इस बार फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों लैजेंड्स के पास एक टीम होगी जो उनके लिए लड़ेगी। सैथ रॉलिंस हल्क की टीम का हिस्सा और कप्तान थे, लेकिन अब वो इसका हिस्सा नहीं हैं। रिक की टीम में एक रेसलर कम था और उसके नाम की घोषणा वो खुद करने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं
#1 सैथ रॉलिंस अपने कदम को लेकर क्या सफाई देंगे?
जिस तरह से पिछले हफ्ते का शो खत्म हुआ था। सैथ और ब्रे के किरदार फीन्ड के बीच क्राउन ज्वेल में एक मैच की घोषणा हुई है उससे ये माना जा सकता है कि इस सैगमेंट में रोमांच होगा। अब इस दौरान फीन्ड अटैक करते हैं या सैथ सिर्फ प्रोमो ही कट करते हैं ये देखना होगा।