सर्वाइवर सीरीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इसको ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते का रॉ एपिसोड काफी महत्वपूर्ण बन जाता है। अबतक टीम रॉ की घोषणा नहीं हुई है लेकिन सभी ये जानते हैं कि रॉ के कप्तान होंगे सैथ रॉलिंस। सैथ रॉलिंस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन थे जिन्होंने क्राउन ज्वेल में अपना टाइटल द फीन्ड के हाथों गंवाया था। पूर्व शील्ड मेंबर पिछले हफ्ते एडम कोल से NXT टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुए थे, तो क्या इसकी हताशा भी हमें शो के दौरान देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते के एपिसोड में सही की
रॉ का एक्शन अब और दमदार होने वाला है, क्योंकि इसमें ऐसी कई कहानियाँ हैं जिन्हें कंपनी अब बेहतर कर रही है। ऐसी ही कहानियों और रॉ में होने वाले संभावित और निर्धारित पलों के साथ हम आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
#5 ब्रॉक शो में होंगे या फिर उनके एडवोकेट?
रॉ के पिछले एपिसोड में रे मिस्टीरियो ने ब्रॉक लैसनर पर एक पाइप से अटैक किया था। इसके बाद ब्रॉक सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे। इसको देखते हुए ये कयास लगने लाजमी हैं कि क्या डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन शो का हिस्सा होंगे या फिर उनके एडवोकेट उनकी जगह आएँगे। सर्वाइवर सीरीज में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में देखना होगा कि किस तरह से रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपने क्लाइंट और सैगमेंट की रेटिंग्स को बेहतर करते हैं।
इसमें कोई दोराय नहीं कि जब पॉल रिंग के बीच में होते हैं तो सब उनके प्रोमो का इंतजार करते हैं। क्या वो फिर से वो धमाल कर सकेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं?
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 क्या कहेंगी लाना?
लाना और बॉबी लैश्ले की कहानी रुसेव के साथ काफी आगे बढ़ चुकी है। कोरी ग्रेव्स की आफ्टर द बेल पोडकास्ट के बाद रुसेव ने ट्वीट करके कहा था कि अगर कोरी को भी ये कहानी नहीं पसंद आ रही हैं तो उसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं। क्या लाना उसी बदलाव की शुरुआत करने वाली हैं, या फिर ये बॉबी और रुसेव के बीच सर्वाइवर सीरीज में किसी मैच की घोषणा करने वाली हैं? इसका जवाब हमें शो के दौरान ही मिलेगा।
ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामने
#3 कबुकी वॉरियर्स किसके खिलाफ करेंगी टाइटल डिफेंड?
इन दोनों रेसलर्स ने महिला रेसलिंग की टैग टीम डिवीजन को काफी फायदा पहुंचाया है। ऐसे में ये देखना होगा कि इस हफ्ते इन्हें कौन सी टीम चैलेंज करती हैं और क्या वो जीत दर्ज करने में कामयाब होगी। इन दोनों के प्रदर्शन से सबको फायदा हुआ है और उम्मीद है कि ये टाइटल मैच भी वहीं करेगा।
#2 कौन होगा टीम रॉ का हिस्सा?
टीम रॉ को सर्वाइवर सीरीज में सैथ रॉलिंस लीड कर रहे हैं लेकिन उनके साथ कौन है इसकी घोषणा नहीं हुई है। अबतक सैथ के पास कोई कहानी नहीं थी लेकिन शो के दौरान इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। कहीं ऐसा तो नहीं कि टीम होगन ही टीम रॉ के रूप में फैंस के सामने आए। ऐसा होता है तो ये सबके लिए अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?
#1 शो की शुरुआत में क्या कहेंगी बैकी लिंच?
बैकी लिंच को पिछले साल समरस्लैम से जो पुश मिला है वैसा शायद ही किसी महिला रेसलर को मिला होगा। इस समय उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण महिला रेसलर पूरे कंपनी में कोई नहीं है और अगर उनके प्रोमो के दौरान शायना बैजलर अटैक करती हैं तो आप फैंस का रिएक्शन समझ सकते हैं।