स्मैकडाउन में सुपर शोडाउन के लिए रोमांच बनाने में नाकाम रही कंपनी अब इस हफ्ते रॉ के माध्यम से रोमांच को बढ़ाने की कोशिश करेगी। एक रेसलर के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो अपने काम को अच्छे से करे, और उसमें रैंडी ऑर्टन पूरी तरह से सफल होते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर भी अपनी कहानी को बढ़ाने में सफल रहे हैं। ये सभी रेसलर्स अपने काम से धमाल करते हैं, और इनपर इस हफ्ते शो को बेहतर करने और एक्शन को बढ़ाने की जिम्मेदारी है।
इनके अलावा भी कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो एक्शन और एंटरटेनमेंट को बेहतर करने का माद्दा रखते हैं और ये संभव है कि वो भी इस हफ्ते शो के दौरान अपने हुनर का प्रदर्शन करें। इस शो के कुछ दिनों बाद ही सुपर शोडाउन है तो उससे जुड़े प्रोमो और सैगमेंट शो के दौरान जरूर होंगे।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया
इसके अलावा भी कई पल हो सकते हैं, और आइए आपको उनके बारे में बताते हैं:
#5 द स्ट्रीट प्रॉफिट्स सैथ रॉलिंस का प्रोमो कट करते हैं
सैथ रॉलिंस इस समय मंडे नाइट मसीहा का किरदार कर रहे हैं, और वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का भी हिस्सा हैं। ये और मर्फी सुपर शोडाउन में अपने टैग टीम टाइटल द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। शो के दौरान ये मुमकिन है कि द स्ट्रीट प्रॉफिट्स सैथ के प्रोमो को बीच में काटें ताकि वो उनके किरदार और उनकी चैंपियनशिप रेन पर मजाक कर सकें। ये एक अच्छा प्रोमो होगा, और इस सैगमेंट के दौरान कहानी को आगे बढ़ाने और फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करने का एक अच्छा मौका कंपनी के पास होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं