स्मैकडाउन में सुपर शोडाउन के लिए रोमांच बनाने में नाकाम रही कंपनी अब इस हफ्ते रॉ के माध्यम से रोमांच को बढ़ाने की कोशिश करेगी। एक रेसलर के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो अपने काम को अच्छे से करे, और उसमें रैंडी ऑर्टन पूरी तरह से सफल होते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर भी अपनी कहानी को बढ़ाने में सफल रहे हैं। ये सभी रेसलर्स अपने काम से धमाल करते हैं, और इनपर इस हफ्ते शो को बेहतर करने और एक्शन को बढ़ाने की जिम्मेदारी है।
इनके अलावा भी कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो एक्शन और एंटरटेनमेंट को बेहतर करने का माद्दा रखते हैं और ये संभव है कि वो भी इस हफ्ते शो के दौरान अपने हुनर का प्रदर्शन करें। इस शो के कुछ दिनों बाद ही सुपर शोडाउन है तो उससे जुड़े प्रोमो और सैगमेंट शो के दौरान जरूर होंगे।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया
इसके अलावा भी कई पल हो सकते हैं, और आइए आपको उनके बारे में बताते हैं:
#5 द स्ट्रीट प्रॉफिट्स सैथ रॉलिंस का प्रोमो कट करते हैं
सैथ रॉलिंस इस समय मंडे नाइट मसीहा का किरदार कर रहे हैं, और वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का भी हिस्सा हैं। ये और मर्फी सुपर शोडाउन में अपने टैग टीम टाइटल द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। शो के दौरान ये मुमकिन है कि द स्ट्रीट प्रॉफिट्स सैथ के प्रोमो को बीच में काटें ताकि वो उनके किरदार और उनकी चैंपियनशिप रेन पर मजाक कर सकें। ये एक अच्छा प्रोमो होगा, और इस सैगमेंट के दौरान कहानी को आगे बढ़ाने और फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करने का एक अच्छा मौका कंपनी के पास होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 लिव मॉर्गन रूबी रायट पर अटैक करेंगी, लेकिन उनपर अटैक होगा
लिव मॉर्गन ने पिछले हफ्ते रूबी रायट के बारे में बात की थी, तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि दोनों के बीच आमना सामना इस हफ्ते बैकस्टेज हो जाए। इस दौरान अगर रूबी आकर लिव पर अटैक करेंगी तो उससे रूबी और लिव दोनों के किरदारों को फायदा मिलेगा। एलिमिनेशन चैंबर में अब ज्यादा दिन नहीं हैं तो कंपनी इस कहानी को बिल्डअप करना चाहेगी ताकि इसे उस शो तक और उसके बाद भी किया जा सके।
ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने वाले रेसलर्स ने 11 महीने बाद जीता अपना पहला मैच
#3 रैंडी ऑर्टन अपना अटैक जारी रखेंगे
रैंडी के अटैक के बाद मैट हार्डी रिंग में नहीं दिखे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने ट्विटर पर काफी अजीब से ट्वीट किए हैं जो उनके आगे के करियर के बारे में बताते हैं। इस तरह के ट्वीट से दो बातें साफ हैं, और वो ये कि वो अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं रिन्यू करेंगे, लेकिन जाने से पहले ऐज के साथ रैंडी की कहानी को फायदा जरूर पहुचाएंगे। ये देखना होगा कि क्या वो या ऐज इस हफ्ते शो का हिस्सा बनते हैं।
#2 ब्रॉक लैसनर अपने विरोधी से जुड़ा प्रोमो कट करेंगे
ब्रॉक लैसनर अपनी डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप को रिकोशे के खिलाफ सुपर शोडाउन में डिफेंड करेंगे। इसका सीधा मतलब है कि वो इस हफ्ते रिकोशे के खिलाफ एक प्रोमो कट करेंगे। अगर पॉल हेमन का जवाब रिकोशे अपने अंदाज में दें तो उससे उनके करियर और किरदार दोनों को फायदा होगा। एक अटैक से सबको फायदा है, पर कहीं कुछ गड़बड़ ना हो, इसलिए इसे एक वर्बल अटैक ही रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?
#1 क्या बैकी लिंच और शायना बैज़लर का आमना सामना होगा?
बैकी और शायना ने पिछले हफ्ते रिंग और स्टेज से एक दूसरे से बात की थी, पर क्या हो अगर इस हफ्ते ये लड़ाई आमने सामने हो। इसमें दोराय नहीं कि दोनों अपनी कहानी को और अच्छा तथा व्यक्तिगत बना रही हैं, और उससे इनके करियर और किरदार दोनों को फायदा होगा। क्या बैकी लिंच उसी शो में अपना टाइटल हार जाएंगी जहाँ उन्होंने दो टाइटल जीते थे?