WWE Raw प्रीव्यू: क्या शायना बैजलर अपने अटैक पर देंगी कोई सफाई?

शायना बैजलर
शायना बैजलर

रॉ इस हफ्ते काफी नए और बेहतरीन सैगमेंट से भरपूर होगा क्योंकि एक तरफ जहाँ 7 बार के चैंपियन रॉ में वापसी कर रहे हैं तो वहीँ कुछ ऐसे सैगमेंट भी शो के लिए घोषित हैं जिनको लेकर फैंस रोमांचित हैं। इनमें कुछ मैच ऐसे हैं जिनके बारे में हम पहले से जानते हैं जबकि कुछ ऐसे प्रोमो हैं जिनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है लेकिन वो कहानियों के लिए अच्छे हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है शायना बैज़लर का प्रोमो जिसको हर फैन देखना चाहेगा। इसमें एक बड़ी बात ये है कि पिछले हफ्ते के अटैक के बाद द मैन के नाम से जानी जानेवाली बैकी लिंच ने वापसी करके शायना बैजलर पर एक प्रोमो कट किया था। ये देखना होगा कि क्या शायना इस हफ्ते बैकी को जवाब देंगी या नहीं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE ऑनस्क्रीन कपल्स जिन्हें देखकर सभी हैरान हुए

इस समय ऐसी खबरें हैं कि एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच रेसलमेनिया में एक मैच हो सकता है, तो क्या इनमें से कोई रेसलर शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। ये और ऐसे ही कई और पल हैं जिनको लेकर फैंस उत्साहित हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं:

#5 हम्बर्टो कारिलो और रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले और एंजल गार्ज़ा

टैग टीम मैच
टैग टीम मैच

हम्बर्टो और एंजल के बीच एक लड़ाई चल रही है जबकि रुसेव और बॉबी के बीच एक लड़ाई अब भी जारी है। इसको देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों अपने विरोधियों पर अटैक करेंगे। अब इसमें देखना होगा कि जेलीना और लाना क्या इस मैच के नतीजे पर कोई प्रभाव डालेंगी। ये दोनों एंजेल और बॉबी के साथ हैं, तो ऐसे में क्या ये मैच हार जाएंगे या फिर लिव मॉर्गन रुसेव की मदद के लिए मैच के दौरान नजर आएंगी? इस सवाल का जवाब हमें शो में मिल जाएगा।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 मैट हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच होगा मैच

मैट हार्डी और रैंडी ऑर्टन
मैट हार्डी और रैंडी ऑर्टन

मैट हार्डी पर रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते तब अटैक किया था जब पूर्व टैग टीम चैंपियन ने उनसे ऐज पर अटैक करने का कारण जानना चाहा था। ये एक हैरान करने वाला पल था, लेकिन ऐसा लगता है कि मैट इस लड़ाई में तबतक हार नहीं मानेंगे जबतक वो रैंडी से लड़कर और उनके कदम का कारण नहीं जान लेते हैं। अब मैट पर क्या फिर से रैंडी आरकेओ हिट करेंगे या नहीं, ये देखना होगा।

Ad

ये भी पढ़ें: 7 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन Raw में केविन ओवेंस की मदद के लिए कर सकते हैं धमाकेदार वापसी

#3 बिग शो की वजह से क्या केविन ओवेंस को होगा फायदा?

क्या केविन ओवेंस को होगा फायदा?
क्या केविन ओवेंस को होगा फायदा?

इस आर्टिकल में दी गई न्यूज के मुताबिक बिग शो रॉ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वो आखिरी बार जब शो का हिस्सा थे तो केविन और उनकी टीम हार गई थी, लेकिन उससे पहले 6 जनवरी वाले रॉ में केविन, समोआ जो और बिग शो को जीत मिली थी। क्या इस बार की वापसी से भी हमें वही देखने को मिलेगा?

Ad

#2 'सर्मन' के दौरान क्या कहेंगे सैथ रॉलिंस?

'सर्मन'
'सर्मन'

सैथ रॉलिंस एक ऐसे रेसलर हैं जो अपनी टीम में सबसे अहम हैं। इसका सीधा अर्थ है कि वो अपनी टीम में जोश भरने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें करते हैं। सैथ इस हफ्ते वो मीटिंग सबके बीच में करेंगे, लेकिन ये देखना होगा कि मंडे नाइट मसीहा के नाम से जाने जानेवाले सैथ अपनी टीम को जीतने के लिए कौन सा गुरुमंत्र देते हैं। एक रेसलर और लीडर के तौर पर सैथ रॉलिंस काफी प्रभावशाली हैं, पर इस हफ्ते वो क्या कहेंगे ये देखना होगा।

Ad

ये भी पढ़ें: जेलिना वेगा ने Raw सुपरस्टार के साथ रिश्तों को लेकर दिया बड़ा बयान

#1 क्या होगा शायना बैजलर का जवाब?

शायना बैजलर
शायना बैजलर

शायना बैजलर इस हफ्ते रॉ में क्या पिछले हफ्ते के अटैक को लेकर कोई जानकारी देंगी या नहीं ये हमें देखना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि रेसलमेनिया में अभी वक्त है, और क्या कंपनी इस हफ्ते भी बैकी को बढ़त दिलाएगी या फिर हमें वाकई में दो बेहतरीन रेसलर्स के बीच मैच देखने को मिलेगा ये शो के दौरान पता चल जाएगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications