रॉ का एपिसोड काफी बढ़िया रहा और कंपनी ने कुछ शानदार सैगमेंट और मैच तय किए। शो की शुरुआत दिग्गज द अंडरटेकर ने की वहीं अंत में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर देखने को मिले। इन सबके अलावा रॉ में दो पुराने मैच दिखाए गए। खैर WWE ने कम स्टार्स के साथ अच्छा शो बुक किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड में देखने को मिले सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स के बारे में।
# द अंडरटेकर का बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने यहां एजे स्टाइल्स और OC को बड़ी चेतावनी दी
ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
1 / 8
NEXT