आज हम बात करने वाले हैं रॉ में अंडरटेकर के शानदार प्रोमो के बारे में, गोल्डबर्ग के रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल टाइटल डिफेंस के बारे में और इसके अलावा सैथ रॉलिंस के बारे में भी इस आर्टिकल में आपको बड़ी जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं
# अंडरटेकर के शानदार प्रोमो की हो रही आलोचना
हाल ही में अंडरटेकर ने रॉ में शानदार प्रोमो दिया था जिसे दुनिया भर के प्रो रेसलिंग फैंस ने काफी पसंद भी किया। अंडरटेकर ने कहा था कि एजे स्टाइल्स ने द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, मिक फोली और बुकर टी जैसे दिग्गज रेसलर्स के बाद प्रो रेसलिंग को ज्वाइन किया था। द डेड की ये लाइन काफी फैंस को चुभ रही है।
# सैथ रॉलिंस को नफरत भरी नजरों से क्यों देखा जाता था
डेव मैल्टजर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अपने डब्लू डब्लू ई (WWE) करियर के शुरुआती दिनों में सैथ रॉलिंस को बैकस्टेज काफी सुपरस्टार्स पसंद नहीं करते थे। WWE में आने से पहले भी रॉलिंस एक बड़े इंडिपेंडेंट स्टार हुआ करते थे और WWE बैकस्टेज उनका एटीट्यूड काफी संख्या में साथी सुपरस्टार्स को पसंद नहीं था।
# रेसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल को हारने वाले हैं गोल्डबर्ग
रोमन रेंस द्वारा रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस लेने के बाद रिपोर्ट्स का मानना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी जगह लेने वाले हैं और आगामी स्मैकडाउन एपिसोड में इस रिप्लेसमेंट की पुष्टि हो सकती है।
अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि WWE, रोमन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाना चाहती थी। वहीं गोल्डबर्ग की फीस काफी ज्यादा है। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गोल्डबर्ग का मैच किसी भी सुपरस्टार से हो, वो रेसलमेनिया के बाद चैंपियन नहीं बने रहेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं