आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे पूर्व चैंपियन के बारे में जो डब्लू डब्लू ई (WWE) में बैकस्टेज भूमिका निभाना चाहता है, वहीं जॉन सीना से जुड़े रेसलमेनिया 36 के लिए प्लांस समेत इस आर्टिकल में आपको ऐज के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में जानकारी भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: इन 3 कारणों से सुपर शोडाउन 2020 में जॉन सीना की वापसी हो सकती है
# रेसलमेनिया 36 में वापसी चाहते हैं जॉन सीना
पिछले कुछ समय से जॉन सीना लगातार रेसलमेनिया 36 में वापसी के संकेत देते आ रहे हैं लेकिन अब उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वो साल के सबसे बड़े शो में जरूर मौजूद रहेंगे। Sports Illustrated से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि रेसलमेनिया के समय उन्हें किसी मूवी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना है इसलिए इस खाली समय में वो वापसी करना चाह रहे हैं।
# एजे स्टाइल्स के फैंस के लिए बुरी खबर
ऐज द्वारा स्पीयर लगाने के दौरान एजे स्टाइल्स को कंधे में चोट लग गई थी। अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टाइल्स इस चोट के कारण रेसलमेनिया 36 को भी मिस कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि रॉयल रंबल के बाद वो रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में शामिल रहने वाले हैं लेकिन चोट के कारण फिलहाल ऐज ने स्टाइल्स की जगह ले ली है।
# ड्रू मैकइंटायर को पुश मिलने में इतना समय क्यों लगा
ड्रू मैकइंटायर को आखिरकार अब लंबे इंतज़ार के बाद बड़ा पुश मिला है और रेसलमेनिया में वो WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मैकइंटायर को काफी समय पहले ये पुश मिलना था लेकिन चोट और कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उनके पुश को रोक दिया गया था।
अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं