आज हम बात करने वाले हैं 2 बड़े डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स के बारे में जो चोटिल हो गए हैं, विंस मैकमैहन कौन से 2 WWE सुएपरस्टार्स से नाराज हैं एक बड़ा NXT सुपरस्टार जल्द ही मेन रोस्टर में आ सकता है।
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE बैकलैश 2020 में जरूर होनी चाहिए
2 बड़े WWE सुपरस्टार्स से नाराज हैं विंस मैकमैहन
Wrestling Observer की एक रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन रैंडी ऑर्टन और टॉमैसो सिएम्पा से काफी नाराज हैं। इसकी वजह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चल रहा ट्विटर वॉर है और रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि विंस का इनके बीच फ्यूड शुरू करने का कोई प्लान नहीं है।
वेल्वेटीन ड्रीम के रॉ/स्मैकडाउन में आने का प्लान कैंसिल
मैट रिडल की WWE मेन रोस्टर में आने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है और डोमिनिक डाइजाकोविच भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। वहीं WrestleTalk की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वेल्वेटीन ड्रीम को लेकर चल रही अफवाहें गलत हैं क्योंकि WWE ने फिलहाल के लिए उन्हें मेन रोस्टर में लाने का प्लान कैंसिल कर दिया है।
रैंडी के कारण भारतीय WWE सुपरस्टार का करियर खत्म हो सकता था
साल 2017 में रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल के साथ WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल थे और इस दौरान जिंदर को सिंह ब्रदर्स का भी साथ मिल रहा था। बैकलैश 2017 के मैच में द वाइपर ने समीर सिंह पर एनाउंस टेबल पर पटककर सुपलेक्स लगाया था।
उस मोमेंट को याद करते हुए सिंह ब्रदर्स ने WWE नेटवर्क के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें उस दिन उंकके पिता से करीब 10 कॉल आए थे और उस मूव से समीर का करियर समाप्त भी हो सकता था।
ये भी पढ़ें: बैकलैश पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले WWE सुपरस्टार्स
2 WWE सुपरस्टार्स चोटिल हुए
पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि वो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और अब डेव मेल्टजर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जिंदर की चोट उम्मीद से कहीं अधिक गंभीर है।
वहीं दूसरे WWE सुपरस्टार का नाम जॉनी गार्गानो है जिन्हें NXT Takeover: In Your House में हिप और लोअर बैक में चोट आई है।
ये भी पढ़ें: 5 WCW सुपरस्टार्स जो WWE में कभी नहीं आए
नेक्सस को WWE डेब्यू पर बैकस्टेज कैसा रिएक्शन मिला था
नेक्सस को WWE में डेब्यू करे 10 साल पूरे हो चुके हैं। उस समय टीम के लीडर रहे वेड बैरेट ने Inside The Ropes को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके WWE डेब्यू को बैकस्टेज कैसा रिस्पांस मिला था।
वेड ने कहा कि, "हम जैसे ही वापस बैकस्टेज गए तो पूरा लॉकर रूम हमारे लिए तालियां बजा रहा था। विंस से लेकर ट्रिपल एच और राइटर्स की टीम का रिस्पांस भी देखने लायक रहा था। क्राउड की प्रतिक्रिया ऐसी थी जैसे इस तरह की चीज उन्होंने इससे पहले कभी देखी ही नहीं थी।