WWE Rumor राउंडअप: 2 सुपरस्टार्स को लेकर अड़े हैं पॉल हेमन, स्ट्रोमैन-फ्यूरी की झड़प का आइडिया किसका था?

टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन की हुई थी झड़प
टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन की हुई थी झड़प

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट अब कुछ ही घंटे दूर रह गया है और यही चीज इस सप्ताह को दिलचस्प बना रही है।

Ad

हमने आपको बताया था कि सुपरस्टार्स को कोई अंदाजा नहीं है कि वो स्मैकडाउन में जाएंगे या रॉ में। पॉल हेमन कुछ सुपरस्टार्स को रॉ में ही रखना चाहते हैं और FOX की भी मांग हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

# विंस मैकमैहन एक बार फिर साशा बैंक्स को सम्मान की दृष्टि से देखने लगे हैं

बैकी लिंच vs साशा बैंक्स
बैकी लिंच vs साशा बैंक्स

एक समय था जब साशा बैंक्स को मुसीबत का कारण माना जा रहा था और रेसलमेनिया 35 में वो विमेंस टैग टीम टाइटल गंवाने के बाद WWE छोड़कर चली गई थीं। अब हैल इन ए सैल में साशा और बैकी के बीच इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच लड़ा था और यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर विंस मैकमैहन का भरोसा पा लिया है।

Ad

# पॉल हेमन इन 2 सुपरस्टार्स को किसी भी हाल में स्मैकडाउन में नहीं जाने देना चाहते

Ad

WWE ड्राफ्ट में काफी संख्या में ऐसे सुपरस्टार्स होंगे जो एक से दूसरी ब्रांड में जाने वाले हैं। अब एक रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि पॉल हेमन, ब्रे वायट और एलिस्टर ब्लैक को रॉ में बनाए रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वहीँ रोमन रेंस और शार्लेट के स्मैकडाउन में बने रहने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रे वायट को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए

# पॉल हेमन और विंस मैकमैहन के बीच WWE ड्राफ्ट को लेकर मीटिंग

विंस मैकमैहन और पॉल हेमन
विंस मैकमैहन और पॉल हेमन

हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट के फिनिश को फैंस अभी भी भुला नहीं पाए हैं क्योंकि इसी वजह से काफी संख्या में फैंस नाराज दिखाई दिए। हाल ही में पॉल और विंस के बीच एक मीटिंग हुई, जहाँ दोनों के बीच सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच फ्यूड पर चर्चा की गई।

Ad

पॉल किसी भी हालत में वायट को स्मैकडाउन नहीं भेजना चाहते, वहीं दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार FOX इस सुपरस्टार को ब्लू ब्रांड में लाना चाहता है। यही कारण रहा कि विंस और पॉल के बीच मीटिंग हुई है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन सैगमेंट किसका आयडिया था?

ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच हुई झड़प
ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच हुई झड़प

इस हफ्ते रॉ में हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच सैगमेंट को खुद पॉल हेमन ने रचा था जिसमें विंस मैकमैहन ने भी उनकी थोड़ी मदद की थी। खास बात यह रही कि पॉल ने पहले ही इस पूरे सैगमेंट को तैयार कर लिया था।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब रेसलर्स ने अपने विरोधी पर गाड़ी से हमला किया

# WWE ड्राफ्ट में बदलाव

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि WWE ड्राफ्ट में कंपनी के अधिकारियों का कोई खास रोल नहीं होगा। USA और FOX नेटवर्क ने खुद यह तय किया है कि उन्हें किन सुपरस्टार्स की जरुरत है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस ड्राफ्ट में NXT भी बहुत बड़ा किरदार निभाने वाला है लेकिन अब प्लांस में बदलाव कर दिए गए हैं।

Ad

30 सुपरस्टार्स स्मैकडाउन में और रॉ को 40 से ज्यादा सुपरस्टार्स सौंपे जाएंगे क्योंकि ये दोनों शो क्रमशः 2 और 3 घंटे के हैं।

# साशा बैंक्स की चोट पर अपडेट

साशा बैंक्स को हैल इन ए सैल में लगी चोट
साशा बैंक्स को हैल इन ए सैल में लगी चोट

PWinsider की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हैल इन ए सैल पीपीवी में साशा बैंक्स को बैक इंजरी हुई है और उन्हें अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। यह अभी तय नहीं है कि उनकी वापसी कब होगी।

Ad

# WWE के साथ जुड़ीं शॉट्जी ब्लैकहार्ट

शॉट्जी ब्लैकहार्ट
शॉट्जी ब्लैकहार्ट

इंडिपेंडेंट सर्किट का जाना-माना चेहरा, शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने WWE के साथ डील साइन कर ली है। इस 26 वर्षीय रेसलर के पास फिलहाल 'Shine Wrestling' और 'Sabotage Wrestling' के टाइटल्स मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद वो जल्द ही WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में नजर आने वाली हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों जेक हेगर ऑल एलीट रेसलिंग के ब्रॉक लैसनर बनने वाले हैं

# क्या NXT में जाने से फिन बैलर को कम पैसे अदा किए जाएंगे?

फिन बैलर की NXT में वापसी
फिन बैलर की NXT में वापसी

फिन बैलर ने कुछ दिन पहले ही NXT में वापसी की थी और इसी के साथ कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या उनकी तनख्वाह में कटौती की जाएगी। ऐसा कुछ नहीं है बैलर को किसी मेन रोस्टर सुपरस्टार की ही तरह पैसे अदा किए जाएंगे। ट्रिपल एच ने यह कदम इसलिए उठाया है जिससे वो AEW से मिल रहे कम्पटीशन को फेस कर सकें।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications