डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट अब कुछ ही घंटे दूर रह गया है और यही चीज इस सप्ताह को दिलचस्प बना रही है।
हमने आपको बताया था कि सुपरस्टार्स को कोई अंदाजा नहीं है कि वो स्मैकडाउन में जाएंगे या रॉ में। पॉल हेमन कुछ सुपरस्टार्स को रॉ में ही रखना चाहते हैं और FOX की भी मांग हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
# विंस मैकमैहन एक बार फिर साशा बैंक्स को सम्मान की दृष्टि से देखने लगे हैं
एक समय था जब साशा बैंक्स को मुसीबत का कारण माना जा रहा था और रेसलमेनिया 35 में वो विमेंस टैग टीम टाइटल गंवाने के बाद WWE छोड़कर चली गई थीं। अब हैल इन ए सैल में साशा और बैकी के बीच इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच लड़ा था और यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर विंस मैकमैहन का भरोसा पा लिया है।
# पॉल हेमन इन 2 सुपरस्टार्स को किसी भी हाल में स्मैकडाउन में नहीं जाने देना चाहते
WWE ड्राफ्ट में काफी संख्या में ऐसे सुपरस्टार्स होंगे जो एक से दूसरी ब्रांड में जाने वाले हैं। अब एक रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि पॉल हेमन, ब्रे वायट और एलिस्टर ब्लैक को रॉ में बनाए रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वहीँ रोमन रेंस और शार्लेट के स्मैकडाउन में बने रहने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रे वायट को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए
# पॉल हेमन और विंस मैकमैहन के बीच WWE ड्राफ्ट को लेकर मीटिंग
हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट के फिनिश को फैंस अभी भी भुला नहीं पाए हैं क्योंकि इसी वजह से काफी संख्या में फैंस नाराज दिखाई दिए। हाल ही में पॉल और विंस के बीच एक मीटिंग हुई, जहाँ दोनों के बीच सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच फ्यूड पर चर्चा की गई।
पॉल किसी भी हालत में वायट को स्मैकडाउन नहीं भेजना चाहते, वहीं दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार FOX इस सुपरस्टार को ब्लू ब्रांड में लाना चाहता है। यही कारण रहा कि विंस और पॉल के बीच मीटिंग हुई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं