आज हम बात करने वाले हैं कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया के बाद इवेंट्स में क्यों नजर नहीं आ रहे हैं, एक मौजूदा चैंपियन ने ऐज को उनके मैच में बू किया था। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन के फैंस के लिए भी बुरी खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके रिटायर होने पर फूट-फूट कर रोए थे फैंस
# ब्रॉक लैसनर कब करेंगे वापसी
रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद ब्रॉक लैसनर वापस नजर नहीं आए हैं। अब PWinsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि लैसनर तब तक वापस नहीं आएंगे जब तक COVID-19 महामारी का दौर समाप्त नहीं हो जाता।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बुरी खबर
PW Torch की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास उस तरह की इन रिंग स्किल्स नहीं हैं जिससे वो मेन इवेंट सुपरस्टार बन पाएं। उनके प्रोमो औसत दर्जे के होते हैं और उनके लंबे समय तक चैंपियन बने रहने पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
# विंस मैकमैहन ने रिक फ्लेयर को दिया था 800,000 डॉलर्स का लोन
रिक फ्लेयर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के 'ब्रोकन स्कल सेशंस' पॉडकास्ट पर खुलासा किया है कि, "क्राउन ज्वेल के लिए सऊदी अरब जाने से पहले उन्होंने मुझे 800,000 डॉलर्स का लोन दिया था जिसे मैंने बाद में चुका भी दिया था। इसी के साथ उन्होंने मुझसे दिवालियापन घोषित करने की मांग भी की थी।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# सिजेरो ने बचाया था टायलर ब्रीज़ का करियर
एक समय था जब WWE टायलर ब्रीज को कंपनी से निकालने वाली थी लेकिन आखिरी मोमेंट पर सिजेरो ने उनकी मदद की थी। जिस तरह उन्होंने द स्विस सुपरमैन के अपरकट को सैल किया था उससे WWE के अधिकारी काफी इम्प्रेस हो उठे थे।
ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जिनका तलाक हो चुका है
# शार्लेट फ्लेयर ने ऐज को जमकर बू किया
ऐज ने रिक फ्लेयर और जॉन सीना के बीच चैंपियनशिप मैच में सीना पर कैश-इन किया था। ऐज ने बताया कि रिक की बेटी शार्लेट क्राउड में फ्रंट रो में बैठी हुई थीं और पूरे मैच के दौरान मुझे बू करती रहीं। उस दौरान इसी कारण मुझे मैच लड़ने में काफी दिक्कत आ रही थी।
# ऐसे 2 सुपरस्टार्स जो कभी हील नहीं होते
रिक फ्लेयर ने 'ब्रोकन स्कल सेशंस' के लेटेस्ट एडिशन में खुलासा किया है कि रिकी स्टीमबोट और जैक ब्रिस्को बेबीफेस किरदार में इतने अच्छे थे कि वो कभी हील टर्न ले ही नहीं सकते थे। यहाँ तक कि उन्होंने स्टीमबोट को प्रो रेसलिंग के इतिहास का सबसे महान बेबीफेस सुपरस्टार भी करार दिया।