आज हम बात करने वाले हैं ऐसे कई सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक ही बार में रिलीज़ कर दिया है, NXT टैग टीम चैंपियनशिप में पीट डन होंगे या नहीं और ड्रू मैकइंटायर के लिए बड़े प्लांस के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।ये भी पढ़ें: सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के सुपरस्टार्स आज कहां हैं# पीट डन नहीं आएंगे अमेरिका🚨BREAKING 🚨Per @RealKingRegal, 1️⃣ The #BROserweights will find a temporary replacement for @PeteDunneYxB. 2️⃣ @SuperKingofBros will defend the NXT Tag Team Championship with that partner against #UndisputedERA TONIGHT on #WWENXT!! pic.twitter.com/ZCnae8lI4u— WWE’s The Bump (@WWETheBump) April 15, 2020मैट रिडल और पीट डन मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियंस हैं। दुर्भाग्यवश अब लॉकडाउन के चलते पीट अमेरिका नहीं आ पाएंगे और जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने पुष्टि की है कि जल्द ही द अनडिसप्यूटेड एरा के खिलाफ मैच के लिए रिडल को नया पार्टनर मिल सकता है।# कर्ट एंगल को WWE से रिलीज़ किया गयाWWE ने एक ही बार में काफी सारे सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ कर दिया है। चौंकाने वाले नामों में से एक कर्ट एंगल का भी नाम रहा। आपको याद दिला दें कि रिटायरमेंट के बाद से वो बैकस्टेज रोल में बने हुए थे। कर्ट के अलावा रिलीज़ किए जाने वाले सुपरस्टार्स की संख्या करीब 20 हो चली है।# ड्रू मैकइंटायर के लिए फ्यूचर प्लांसरेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने हैं। अब Cagesideseats की रिपोर्ट में कहा गया है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच टॉप लेवल का मैच होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं