आज हम बात करने वाले हैं ऐसे कई सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक ही बार में रिलीज़ कर दिया है, NXT टैग टीम चैंपियनशिप में पीट डन होंगे या नहीं और ड्रू मैकइंटायर के लिए बड़े प्लांस के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के सुपरस्टार्स आज कहां हैं
# पीट डन नहीं आएंगे अमेरिका
मैट रिडल और पीट डन मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियंस हैं। दुर्भाग्यवश अब लॉकडाउन के चलते पीट अमेरिका नहीं आ पाएंगे और जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने पुष्टि की है कि जल्द ही द अनडिसप्यूटेड एरा के खिलाफ मैच के लिए रिडल को नया पार्टनर मिल सकता है।
# कर्ट एंगल को WWE से रिलीज़ किया गया
WWE ने एक ही बार में काफी सारे सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ कर दिया है। चौंकाने वाले नामों में से एक कर्ट एंगल का भी नाम रहा। आपको याद दिला दें कि रिटायरमेंट के बाद से वो बैकस्टेज रोल में बने हुए थे। कर्ट के अलावा रिलीज़ किए जाने वाले सुपरस्टार्स की संख्या करीब 20 हो चली है।
# ड्रू मैकइंटायर के लिए फ्यूचर प्लांस
रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने हैं। अब Cagesideseats की रिपोर्ट में कहा गया है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच टॉप लेवल का मैच होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# क्रिश्चियन ने इन रिंग रिटर्न के बारे में बात की
2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके क्रिश्चियन ने बुकर टी के पॉडकास्ट पर अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर कहा है कि, "मैंने WWE में जितना सबकुछ हासिल किया है, मैं उससे खुश हूँ। मेरी उम्र 46 साल है और आज भी मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं और ना ही मेडिकल टीम द्वारा मुझे फिट घोषित किया गया है। इसलिए मैं नहीं कह सकता कि मेरी वापसी कभी होगी या नहीं।"
ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जिनका तलाक हो चुका है
# असुका से खासे प्रभावित हैं विंस मैकमैहन
मेन रोस्टर में आने के बाद असुका वैसे तो चैंपियन भी रही हैं लेकिन खुद को एक अच्छी चैंपियन साबित करने का उन्हें कभी मौका नहीं मिल पाया है।
WrestleTalk की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस मैकमैहन, असुका से प्रभावित हैं और उन्हें जल्द ही बहुत बड़ा पुश देने वाले हैं।