इन दिनों रेसलिंग यूनिवर्स में सीएम पंक से ज्यादा सुर्खियाँ कोई नहीं बटोर रहा है। एक तरफ डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज शो में वो एक एनालिस्ट के तौर पर जुड़ चुके हैं लेकिन अब एक WWE कमेंटेटर ने उनके इन रिंग रिटर्न के संकेत दिए हैं। साथ ही सर्वाइवर सीरीज में ब्रे वायट के लिए असली प्लांस क्या थे, इसकी भी जानकारी सामने आई है।
# करियर के शुरुआती दिनों में रैंडी ऑर्टन को मिली थी सजा
आज चाहे रैंडी ऑर्टन को WWE में सम्मान की नजरों से देखा जाता है लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनका रवैया इससे उलट ही हुआ करता था।
कोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन में ऑर्टन ने खुलासा किया, "करियर के शुरुआती दिनों में काफी गलतियां करता था और इसके लिए मुझे सजा भी मिलती थी। जैसे कभी जुर्माना लगाया जाता था तो कभी कुछ समय के लिए मुझे बाहर भेज दिया जाता था।"
यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ फैंस होते जा रहे हैं
# सैथ रॉलिंस की चुनौती पर सीएम पंक का जवाब
सीएम पंक द्वारा WWE बैकस्टेज शो में दस्तक देने के बाद सैथ रॉलिंस ही पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने इस पूर्व चैंपियन को रिंग में लड़ने की चुनौती दी थी। इस बारे में पंक ने कहा है कि बेहतर होगा सैथ ट्वीट करना बंद कर दें और अपना मुंह दोबारा खोलने से पहले वो परिस्थितियों को ठीक से समझें।
# कोरी ग्रेव्स ने दिए सीएम पंक के इन रिंग रिटर्न के संकेत
एक समय सीएम पंक के अच्छे दोस्त रहे कोरी ग्रेव्स ने उनकी रिंग में वापसी को लेकर कहा है, "पंक खुद ना कह चुके हैं कि वो रेसलिंग रिंग में अब कभी नहीं उतरने वाले लेकिन WWE एक ऐसी जगह है जहाँ कभी भी किसी चीज की भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल होता है।"
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं