WWE Rumor राउंड अप: 8 साल बाद वापसी करने को तैयार फेमस सुपरस्टार,लैसनर के लिए बुरी खबर
साल 2019 पर एक नजर डाली जाए तो यह फैंस के नजरिए से बेहतर साल साबित हुआ है। डब्लू डब्लू ई (WWE) को AEW के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिला जिसके साप्ताहिक शोज़ अक्टूबर महीने से ही शुरू हो रहे हैं वहीँ स्मैकडाउन का प्रसारण अब FOX नेटवर्क पर शुरू हो रहा है।
आने वाले महीने में इनसे भी अलग कुछ चीजे़ं फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली हैं क्योंकि कुछ दिन बाद ही WWE का अगला पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल आयोजित होना है। खैर इन दिलचस्प चीजों से परे इस आर्टिकल में हम फिलहाल WWE के इर्दगिर्द चल रही अफवाहों पर एक नजर डालने वाले हैं जो आपको चौंका सकती हैं।
यह भी पढ़ें: AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने साधा WWE सुपरस्टार पर निशाना
# ब्रॉक लैसनर बनाम कोफी किंग्सटन मैच में दखल दे सकते हैं बॉबी लैश्ले
अगले सप्ताह WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन आमने-सामने आने वाले हैं। इस बारे में हाल ही में एक फैन ने बॉबी लैश्ले से सवाल पूछा कि क्या वो इस मैच में दखल देने वाले हैं। इसके जवाब में लैश्ले ने केवल यह कहा कि,"आइडिया अच्छा है।"
आपको बता दें कि लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से अगली रॉ के बाद से कोई मैच नहीं लड़ा है। हालांकि अभी उनकी वापसी पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगले सप्ताह से WWE सुपरस्टार्स पर दबाव अधिक रहने वाला है इसलिए जल्द ही उनकी वापसी संभव है।
वैसे भी लैश्ले बनाम लैसनर एक ऐसा मैच है जिसका पूरे रेसलिंग वर्ल्ड काफी सालों से इंतज़ार कर रहा है। इससे ना केवल WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को पुश मिलेगा बल्कि ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप में भी सुधार होने के चांस बढ़ जाएंगे। अगर स्मैकडाउन में लैश्ले आकर लैसनर पर अटैक करते हैं तो ये एक ब्रॉक के लिए बुरा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं