डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल अब कुछ दिन नहीं बल्कि कुछ घंटे ही दूर है, जहाँ ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ WWE रिंग में पहली बार आमने-सामने आने वाले हैं। फैंस के मन में दिलचस्पी बढ़ रही है।
इस आर्टिकल में हम आपको ब्रॉक द्वारा हल्क होगन और रिक फ्लेयर को किए एक ऑफर के बारे में बताएंगे। वहीं, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच होने वाले फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच समेत कई अन्य बड़ी ख़बरों से भी हम आपको वाकिफ करवाने वाले हैं।
# ब्रॉक लैसनर ने हल्क होगन, रिक फ्लेयर और जिमी हार्ट के साथ किया सफर
हल्क होगन, रिक फ्लेयर और जिमी हार्ट अमेरिका से सऊदी अरब जा रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्हें प्लेन में खराबी होने के कारण आइसलैंड में एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। सौभाग्य से जब यह हादसा हुआ ब्रॉक लैसनर भी आइसलैंड में ही मौजूद थे। इसी दौरान लैसनर ने तीनों लैजेंड्स को अपने प्राइवेट प्लेन में सफर करने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE क्राउन ज्वेल में बिलकुल नहीं होनी चाहिए
# पेज का हो सकता है इन रिंग रिटर्न
2 साल पहले पेज को गंभीर चोट के कारण रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा था, मगर अब कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करने वाली हैं और उनका सामना असुका से हो सकता है। पिछले सप्ताह रॉ में असुका ने ग्रीन मिस्ट से अपनी मैनेजर पेज पर अटैक कर दिया था और शायद यह इस स्टोरीलाइन की शुरुआत थी।
# ब्रे वायट लेने वाले हैं बेबीफेस टर्न?
एक तरफ सैथ रॉलिंस द्वारा हील टर्न लेने की खबरें चरम पर हैं लेकिन Fightful की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राउन ज्वेल में डबल टर्न देखने को मिल सकता है। पहला सैथ रॉलिंस का हील टर्न और द फीन्ड का बेबीफेस टर्न भी आगामी पीपीवी में संभव है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं