WWE द्वारा आयोजित होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी में कुछ ही दिन का समय रह गया है और इस इवेंट में कुछ दिलचस्प मैच भी है। इस पीपीवी में होने वाले मैच ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज़ या ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायसन फ्यूरी के मैच का अंत किस प्रकार होगा यह कोई भी नहीं जानता है। फैंस का मानना है कि जब भी WWE सऊदी अरब में कोई पीपीवी आयोजित करवाती है तो वह इवेंट ज्यादा सफल नहीं हो पाता है।
यह भी पढ़ें:WWE में वापसी होने पर सीएम पंक के लिए 5 ड्रीम मैच
हैल इन ए सैल पीपीवी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया था लेकिन इस पीपीवी के शानदार होने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस इवेंट में बहुत से अच्छे मैच तय किए गए है। इस पीपीवी में जॉन मॉरिसन या शेमस जैसे सुपरस्टार्स की वापसी कंपनी के लिए सकारात्मक होगी, जबकि द बीस्ट को हराकर कैन वैलासकेज को WWE चैंपियन बनाना फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आएगा।
इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों के बारे में बात करेंगे जो इस शो में होनी चाहिए।
# 3 ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच न हारे
WWE ने पिछले कुछ सालों से ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग सही तरीके से नहीं की है। रेसलिंग फैंस उन्हें रिंग में देखना बहुत ज्यादा पसंद करते है लेकिन इन सब के बावजूद ब्रॉन मेन इवेंट मैच के सुपरस्टार बनने में नाकाम रहे हैं। कंपनी ने हर बार मैच के अंत में हारने के लिए बुक किया और इस वजह से उनके किरदार को बहुत नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:4 सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में हील या बेबीफेस टर्न ले सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी ने हाल ही में बॉक्सिंग स्टार टायसन फ्यूरी के साथ स्टोरीलाइन में डाल दिया है और वह क्राउन ज्वेल में उनका सामना करेंगे। रेसलिंग फैंस सोशल मीडिया पर इस बारे में बात कर रहे है कि इस मैच के अंदर अगर टायसन फ्यूरी हारते है तो फ्यूरी के किरदार को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इस वजह से कंपनी को यह मैच ब्रॉन को जीतने देना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं