WWE Rumor राउंडअप: पूर्व चैंपियन छोड़ सकता है कंपनी, रोमन रेंस के लिए बुरी खबर

वायट और रोमन
वायट और रोमन

आज हम बात करने वाले हैं पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में, पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को लगी चोट के बारे में और रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ी बुरी खबर समेत कई अन्य बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेंगी।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

रे मिस्टीरियो WWE छोड़कर जा सकते हैं

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) साल 2018 में वापस आए थे। अब WrestlingNews.co की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मिस्टीरियो ने कंपनी के साथ नई डील साइन नहीं की है और वो जल्द ही एक फ्री एजेंट बन सकते हैं।

रोमन रेंस के लिए बुरी खबर

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने COVID-19 महामारी के कारण रेसलमेनिया 36 से नाम वापस ले लिया था। उसके कुछ समय बाद WWE ने किसी कमेंट्री या एनाउंसिंग के दौरान रोमन के नाम के प्रयोग पर रोक लगा दी थी। Cagesideseats की रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE अभी भी अपने इस फैसले को बदलने की इच्छुक नहीं है और उनका नाम WWE टेलिविजन पर प्रतिबंधित है।

ये भी पढ़ें: 4 WWE दिग्गज जिन्होंने मनी इन द बैंककॉन्ट्रैक्ट जीतकर इतिहास रचा था

# द फीन्ड का सामना करना चाहते हैं जैफ हार्डी

youtube-cover
Ad

कोरी ग्रेव्स के साथ बात करते हुए पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी (Jeff Hardy) ने बताया कि वो एक बार फिर चैंपियन बनना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ प्रोग्राम करने की इच्छा भी जाहिर की है।

फिलहाल हार्डी पूर्व चैंपियन शेमस के साथ फ्यूड में शामिल हैं और अभी के लिए उनके वायट के साथ फ्यूड में शामिल होने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: 3 गलतियां जो WWE को मनी इन द बैंक पीपीवी में नहीं करनी चाहिए

बिग ई द्वारा WWE में की गई सबसे हास्यास्पद चीज

youtube-cover
Ad

मौजूदा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बिग ई ने बताया कि उन्होंने WWE में सबसे हास्यास्पद चीज कौन सी की थी। उन्होंने कहा, "हम ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन भी पेट डांस पार्टी किया करते थे और खुद को देख हमें खुद पर भी बहुत हंसी आती थी। मनी इन द बैंक पीपीवी में उन्हें फेटल-4-वे मैच में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल डिफेंड करना है।"

ये भी पढ़ें: WWE के रियल लाइफ कपल्स जो रेसलिंग करियर में एक-दूसरे के दुशमन रहे हैं

WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस की चोट पर बड़ा अपडेट

youtube-cover
Ad

रिपोर्ट्स के अनुसार रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस के साथ मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) को टखने में चोट लगी थी। Wrestling Observer की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओवेंस इस चोट के कारण कुछ हफ्तों के लिए और बाहर रह सकते हैं। हालांकि चोट के बावजूद वो रॉलिंस के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। हार के बाद भी रॉलिंस को मनी इन द बैंक पीपीवी में वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों साशा बैंक्स को मनी इन द ब्रीफकेस जीतना चाहिए

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications