आज हम बात करने वाले हैं कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने क्या नए प्लान्स तैयार किए हैं, वहीं WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने द रिवाइवल को कैसे नीचा दिखाया था और साथ ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से जुड़ी बड़ी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अपना मोमेंटम खो चुके हैंWWE चेयरमैन विंस ने पूर्व चैंपियंस का उड़ाया था मज़ाकद रिवाइवलजिम कॉर्नेट के पॉडकास्ट पर पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने खुलासा किया है कि, "बैकस्टेज हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने हमसे कहा था कि हम कभी आर्न एंडरसन और टुली ब्लैंचार्ड की बराबरी नहीं कर सकते। उन्होंने हमारा मज़ाक उड़ाने के लहजे में ये बात कही थी।"ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के मैच में दखल दे सकते हैंब्रॉक लैसनर के लिए बड़ी फ्यूड का प्लानब्रॉक लैसनरSportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फ्यूड का प्लान तैयार कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन समरस्लैम के बिल्ड-अप के दौरान वापसी कर सकते हैं और इसी बीच लैश्ले और लैसनर के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।नाया जैक्स के खिलाफ उठ रही आवाजनाया जैक्सएक हालिया रॉ एपिसोड में नाया जैक्स ने कायरी सेन को चोटिल कर दिया था। अब Wrestling Observer की रिपोर्ट में कहा गया है कि नाया को WWE से बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है। वहीं एक अन्य बड़े सुपरस्टार ने तो ये तक कह दिया है कि कायरी को लगी चोट में 100% नाया की ही गलती रही थी और उस समय कायरी के पास बचने का कोई चांस ही नहीं था।ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी इतिहास के 5 सबसे यादगार पल