WWE Rumor राउंडअप: Royal Rumble मैच में नंबर 30 पर हो सकती है पूर्व चैंपियन की एंट्री

ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक
ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक

रॉयल रंबल पीपीवी 2019 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और ये आगामी पे-पर-व्यू इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। आज हम बात करने वाले हैं कि रॉयल रंबल मैच में 30 नंबर पर एंट्री कौन ले सकता है और इसके साथ ही आपको ब्रॉक लैसनर के रॉयल रंबल प्लान समेत कई अन्य ख़बरें भी जानने को मिलेंगी।

Ad

ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

# रॉयल रंबल मैच में 30 नंबर पर कौन ले सकता है एंट्री

youtube-cover
Ad

Busted Open Radio पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन बुली रे ने बताया है कि अगर नंबर 30 पर सीएम पंक आकर ब्रॉक लैसनर को कंफ्रंट करते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। लैसनर इस मैच में नंबर 1 पर एंट्री लेने वाले हैं।

# द फीन्ड से जुड़ा चौंकाने वाला तथ्य

youtube-cover
Ad

द फीन्ड के साथ स्टोरीलाइंस के बाद सैथ रॉलिंस और फिन बैलर दोनों ही हील टर्न ले चुके हैं, डेनियल ब्रायन ने अपने पुराने लुक में वापसी की है और अब द मिज़ भी अपने हील कैरेक्टर में वापस लौट आए। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फैंस द्वारा नोटिस किए जाने के बाद ही WWE को एहसास हुआ था कि द फीन्ड के साथ स्टोरीलाइंस के बाद ऐसा भी कुछ हो रहा है।

# स्टीव ऑस्टिन के शो पर ब्रेट हार्ट हो सकते हैं अगले मेहमान

youtube-cover
Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का ब्रोकन स्कल सेशंस काफी हद तक हिट साबित हुआ है जहाँ अंडरटेकर, केन और गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स अभी तक आ चुके हैं। Cagesideseats की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टीव ऑस्टिन के अगले मेहमान ब्रेट हार्ट हो सकते हैं। ब्रेट हार्ट को आखिरी बार AEW Double or Nothing के दौरान किसी शो में ऑन-स्क्रीन देखा गया था।

# रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर के लिए संभावनाएं

youtube-cover
Ad

इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमन ने घोषणा की थी कि ब्रॉक लैसनर, रॉयल रंबल मैच में नंबर-1 पर एंट्री लेने वाले हैं। डेव मैल्टजर ने कहा है कि संभावनाएं हैं कि जो भी लैसनर को मैच में एलिमिनेट करेगा उसे उनके खिलाफ रेसलमेनिया मैच मिल सकता है। ये भी संभव है कि द बीस्ट खुद भी इस मुकाबले के विजेता साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं

# अभी टाइटल vs मास्क मैच के लिए कोई प्लान नहीं

youtube-cover

इस हफ्ते रॉ में हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में देखा गया था कि एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो का मास्क उतार दिया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इनके बीच जल्द ही टाइटल vs मास्क मैच हो सकता है लेकिन अब ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा है कि फिलहाल WWE ऐसे कोई प्लान तैयार नहीं कर रही है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications