आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे रिटायर हो चुके रेसलर के बारे में जिसने वापसी के संकेत दिए हैं। बेली के हेयरकट पर विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया रही और इसके साथ रोमन रेंस के बारे में भी बड़ा अपडेट इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं# ड्रू मैकइंटायर को सीएम पंक की सलाहCM Punk says MCINTYRE shouldn't be so negative on himself #punk #wwe pic.twitter.com/iHkTr6rk16— WWE Classics Daily (@tmykwoah) April 9, 2020पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर को चैंपियन बनने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें बुरे विचारों को खुद से दूर रखना होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैकइंटायर को कुछ साल पहले चैंपियन बनने का मौका मिला होता तो उन्हें इतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाता।# रोमन के बड़े फैसले पर विंस की प्रतिक्रियाविंस और रोमनरोमन रेंस ने COVID-19 महामारी के चलते रेसलमेनिया 36 से कुछ ही दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया था। अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस मैकमैहन को रोमन के इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं थी और इनके बीच संबंध पहले की तरह अच्छे बने हुए हैं।# ऐज इन सुपरस्टार्स के साथ मैच चाहते हैंऐजWWE After The Bell पॉडकास्ट पर बात करते हुए ऐज ने टॉमैसो सिएम्पा, जॉनी गार्गानो, एडम कोल, वेल्वेटीन ड्रीम, कीथ ली, टायलर बेट, वॉल्टर, शेन थॉर्न, रोड्रिक स्ट्रॉन्ग, बॉबी फिश, काइल ओ'रीली, रोमन रेंस, किंग कॉर्बिन, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच की इच्छा जताई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं