स्मैकडाउन इस हफ्ते काफी अच्छा था क्योंकि उसमें एक्शन था, कहानी थी और रोमांच भी था। एक तरफ जहां रेसलिंग में कहानियां और किरदार महत्वपूर्ण होते हैं वहीँ इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि कंपनी फैंस को आनेवाले हफ्ते के लिए भी उत्साहित रखे। इस हफ्ते कंपनी ने अगले हफ्ते के बारे में बात करके यही साबित किया।ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजें जो अप्रैल के महीने में हो सकती हैंआइए बिना वक्त गवाएं आपको शो के अच्छे और बुरे पलों के बारे में बताते हैं।#1 अच्छा: कोरी ग्रेव्स कमेंट्री पर वापस आएA “Rated-R” NEW #AfterTheBell is available NOW! Hear @EdgeRatedR’s thoughts on #WrestleMania, @PearlJam & more!SUBSCRIBE HERE: https://t.co/8FKCm3ftYR pic.twitter.com/u0fukb9qQc— Corey Graves (@WWEGraves) April 9, 2020कोरी ग्रेव्स की आवाज पिछले कुछ हफ्तों से स्मैकडाउन में नहीं थी लेकिन वो इस हफ्ते वापस आए और आते ही उनके काम का असर दिखने लगा। इससे पहले उनकी जगह ट्रिपल एच, असुका और निकी क्रॉस भर चुके थे लेकिन अब कोरी अपनी जगह वापस हैं।#1 बुरा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के साथ जुड़ी समस्याBray Wyatt just rewrote the history between him and John Cena!!#WWE #SmackDown #SmackDownonFox pic.twitter.com/2gW2x2sCMx— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 11, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल में ही टाइटल जीता है तो उन्हें हारना नहीं चाहिए। इसकी वजह से ब्रे वायट को उनका अगला विरोधी बनाना गलत है। इनके बीच लड़ाई समरस्लैम में होनी चाहिए थी और कंपनी ब्रे को इन सभी चैंपियनशिप मैच से दूर कर सकती है क्योंकि उनका किरदार टेकर जैसा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं