रॉ में जिस तरह के सैगमेंट्स हुए हैं उससे देखकर लग रहा है कि स्मैकडाउन में धमाल होने वाला है। दरअसल इस शो के दौरान बिग ई वापसी कर रहे हैं और वो अपनी टीम न्यू डे के साथ अपने विरोधियों से लड़ेंगे। इसमें सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और केविन ओवेंस उनके विरोधी होंगे। इसके साथ साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी अपने विरोधी के आमने सामने होंगी। वहीँ कई रैसलर्स वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से रॉ से स्मैकडाउन में आएँगे।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलर्स की 10 फोटोज़ जो शायद आपने कभी नहीं देखी होंगी
ऐसे कई रैसलर्स हैं जिन्हें हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा और उनमें आर ट्रुथ की 24/7 चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर्स शामिल हैं। ये इकलौता पल नहीं होगा जो इस शो को अच्छा बनाएगा, और इस आर्टिकल में हम उन्हीं पलों के बारे में बात करने वाले हैं:
#5 आर ट्रुथ अपना मज़ाकिया किरदार जारी रखेंगे
अगर किसी ने 24/7 चैंपियनशिप को अच्छा बनाया है तो वो मौजूदा चैंपियन हैं। हम सब जानते हैं कि वो काफी मज़ाकिया हैं और उन्होंने पहले भी अपने सैगमेंट इस बात को साबित किया है। रॉ में लिफ्ट में हुए पल को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की वो क्या कर रहे हैं। ये उनके हुनर का कमाल ही है की जिस चैंपियनशिप के आने पर फैंस नाराज़ थे अब वो उस पल का इंतज़ार करते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 गंभीर बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
कार्मेला द्वारा टाइटल जीतना एक अच्छा कदम होगा लेकिन शायद इस समय वो उतनी अच्छी बात नहीं होगी जितनी आनेवाले समय में। ये इकलौता पल नहीं है जो इस शो को अच्छा बनाएगा।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 विमेंस टैग टीम चैंपियन के लिए अगला विरोधी घोषित होगा
विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने अपने प्रोमोज को अच्छा कर दिया है और उन्हें फैंस का प्यार भी मिल रहा है। ये बात देखने वाली है की रैसलमेनिया के बाद से अबतक इन्होंने दोनों शोज़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है लेकिन इन्हें कोई ज़बरदस्त कॉम्पिटिशन नहीं मिली है। अगर इन्हें अगला विरोधी इस शो में मिले जो स्टाम्पिंग ग्राउंड्स में इन्हें टाइटल्स के लिए चैलेंज करे तो ये एक अच्छा पल होगा।
ये भी पढ़ें: 6 WWE रैसलर्स जिनके काम और पर्सनैलिटी बॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है
ऐसा इसलिए क्योंकि कई टैग टीम्स इस शो का हिस्सा हैं और उनमें हुनर भी है की वो अगली चैंपियंस बन सके। ये देखना होगा कि क्या ऐसा होगा या इनके अगले चैलेंजर्स के लिए हमें अगले हफ्ते का इंतज़ार करना होगा। चूँकि शो में अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं तो ये घोषणा आज ही देखने को मिल सकती है।
#3 बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच लड़ाई जारी रहेगी
पिछले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर खुद को टाइटल के लिए #1 कंटेंडर बना लिया था। चूँकि स्टम्पिंग ग्राउंड्स अब ज़्यादा दिन दूर नहीं है तो एक हील ब्लिस, बेबीफेस चैंपियन पर वार करेंगी। ये भी मुमकिन है कि वो एक प्रोमो कट करें जिसमें वो NXT में अपने दिनों के बारे में बात करें।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रैसलर्स जो बड़े लैजेंड्स के रिश्तेदार हैं
हम सब जानते हैं की ब्लिस में वो क्षमता है कि वो किसी भी कहानी को अच्छा बना दें। निकी क्रॉस उनकी दोस्त हैं, लेकिन वो एक बेबीफेस हैं, और वो रॉ में हैं। क्या वो इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर अपने दोस्त से बात करेंगी या उनके बीच लड़ाई होगी? हम सिर्फ एक अंदाजा ही लगा सकते हैं, लेकिन शो के आने पर बेहतर जानकारी सामने आ जाएगी।
#2 कौन होगा एलिस्टर ब्लैक का अगला चैलेंजर?
जबसे एलिस्टर ब्लैक स्मैकडाउन का हिस्सा बने हैं वो सिर्फ प्रोमोज़ ही कट कर रहे हैं। अबतक वो सिर्फ बातें कहते थे लेकिन पिछले दो हफ्तों में उन्होंने जिस तरह से रैसलर्स को चैलेंज किया है उससे उन्हें जल्द कॉम्पिटिशन मिलने की संभावना है। रैंडी ऑर्टन ने इसकी शुरुआत ट्विटर से कर दी है, लेकिन ये देखना होगा की क्या एलिस्टर शो में आएँगे और तब उन्हें रैंडी चैलेंज करेंगे या फिर रैंडी उनपर एक प्रोमो कट करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप डॉल्फ जिगलर के बारे में नहीं जानते
हम सब जानते हैं की रैंडी ने जेद्दाह में अपना मैच जीता था तो वो काफी उत्साहित होंगे। इसकी वजह से वो कुछ ऐसा भी कह सकते हैं जिसकी वजह से इस पूर्व NXT सुपरस्टार को गुस्सा आ जाए और वो अटैक करने के लिए आएं। वैसे चाहे तरीका कोई भी हो, एंटरटेनमेंट काफी अच्छा होगा।
#1 शेन मैकमैहन अपने सेलिब्रेशन को जारी रखेंगे
शेन मैकमैहन ने रोमन रेंस को WWE सुपर शोडाउन में हराया था। इसमें ड्रू मैकइंटायर ने एक अहम भूमिका निभाई थी, और वो रॉ में इस जीत को एन्जॉय कर रहे थे। ये मुमकिन है की दोनों अपनी जीत के जश्न को स्मैकडाउन में भी जारी रखें, और इस दौरान रोमन रेंस एंट्री करके इस जीत को कम कर दें। स्टाम्पिंग ग्राउंड्स में रोमन और ड्रू आमने सामने हैं और चूँकि उसमें ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है तो इस शो के दौरान ही दोनों अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: 7 WWE रैसलर्स जिनके फिनिशिंग मूव्स एक जैसे हैं
ये सैगमेंट अगर शो का अंत करता है तो उससे काफी एंटरटेनमेंट होगा और रेटिंग्स को भी फायदा होगा। कंपनी को अब अपने काम को और बेहतर करने की ज़रूरत है और शायद ये शो उसकी शुरुआत हो।