इस हफ्ते का रॉ उतना प्रभावशाली नहीं था, जितनी उम्मीद थी लेकिन स्मैकडाउन को उससे बेहतर और काफी धमाकेदार होना पड़ेगा क्योंकि ये एक्सट्रीम रूल्स से पहले का आखिरी मेन रोस्टर शो है। इसको लेकर फैंस उत्साहित हैं क्योंकि दो ज़बरदस्त रेसलर्स की टैग टीम आज सिंगल्स मैच लड़ेगी। वहीं एक रेसलर को ये पता चलेगा कि उनका विरोधी कौन है।
अपनी स्मैकडाउन एंट्री के बाद से ही एलिस्टर किसी कहानी का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन वो अब बदलने वाला है। इसके साथ-साथ कई ऐसे पल हैं, जिन्हें सब देखना चाहेंगे और साथ ही सैड्रिक एलैक्जेंडर वाली स्थिति तो हैरान करने वाली है ही।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं
इस आर्टिकल में हम उन पलों पर नज़र डालेंगे, जो एक्सट्रीम रूल्स से पहले शो में हो सकते हैं:
#5 कौन है एलिस्टर का अगला और स्मैकडाउन में पहला विरोधी?
ये एलिस्टर और उनके फैंस के लिए एक बड़ा सवाल है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई रेसलर्स इनसे लड़ना चाहेंगे लेकिन वो कौन हैं, जिसने खुद जाकर इन्हें उकसाया है। आप एलिस्टर से लड़ाई सिर्फ तभी लड़ने की सोचें, जब आप ये जानते हुए कि अंजाम क्या होगा, अपनी परवाह ना करते हों।
रिंग हो या बैकस्टेज प्रोमोज ये दोनों में ही धमाल करते हैं, इसलिए इस सैगमेंट का इंतज़ार रहेगा। अब ये शो की शुरुआत करेगा या अंत ये क्रिएटिव टीम फैसला लेगी, लेकिन हर हाल में एंटरटेनमेंट तो ज़बरदस्त होगा।
इसके अलावा भी कई ऐसे पल हैं, जो स्मैकडाउन को ज़बरदस्त बना सकते हैं और आनेवाले स्लाइड्स में हम उनके बारे में आपको बताने वाले हैं।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 स्मैकडाउन टैग टीम समिट
स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न कोई खास धमाल नहीं कर रहा है। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी को कुछ बेहद कड़े और अहम फैसले लेने होंगे ताकि इस डिवीज़न को वो ऊर्जा और मान मिले जिसकी उम्मीद है। इस समय उसोज़ शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन न्यू डे है और साथ है हेवी मशीनरी, जो काफी ज़बरदस्त एक्शन कर सकते हैं। इनके होने से टैग टीम डिवीज़न को बेहतर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो फैंस द ग्रेट खली के बारे में शायद नहीं जानते
इस समय की स्थिति को देखते हुए डेनियल ब्रायन और एरिक ने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन वो सब एक्सट्रीम रूल्स में बदल सकता है अगर इनके बीच एक मैच हो जाए। अब वो लैडर मैच होगा या फिर कुछ और ये देखना होगा।
#3 फिन बैलर बनाम शिंस्के नाकामुरा
अबतक इन दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है लेकिन इस हफ्ते ये सब बदलने वाला है। इन दोनों ने रेसलिंग में काफी नाम बनाया है और अगर इनके काम को देखा जाए तो इन्हें वो मौके नहीं मिले, जिसकी मदद से ये अपने हुनर को दिखा सकें। ऐसा मुमकिन है कि इस हफ्ते के मैच के दौरान ये अपने प्रदर्शन से फैंस को और भी ज़्यादा एक्शन देखने के लिए उत्साहित कर दें।
ये भी पढ़ें: पूर्व Raw विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने WWE में वापसी के संकेत दिए
इस बात को ध्यान में रखते हुए अगर कंपनी इनके बीच एक्सट्रीम रूल्स में एक मैच की घोषणा कर देती है तो उससे ना सिर्फ कहानी बल्कि इनके करियर को भी फायदा होगा। फिन एक लंबे समय से एक्शन से दूर हैं जबकि नाकामुरा ने किसी भी तरह की कहानी में हिस्सा नहीं लिया है। इन दोनों के साथ आकर लड़ने से एक्शन और रोमांच में बढ़ोत्तरी होगी।
#2 क्या बेली और निकी क्रॉस के बीच लड़ाई जारी रहेगी?
निक क्रॉस पिछले हफ्ते बेली से मैच हार गई थीं लेकिन उससे पहले वो मैच जीत चुकी हैं। अब जब आप चैंपियन के खिलाफ मैच जीत और हार चुके होते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस एक अलग लेवल पर होता है। निकी को भले ही हम में से कई अभी टाइटल के योग्य ना समझें लेकिन इस बात में दोराय नहीं कि वो आनेवाले समय में चैंपियन बनेंगी।
ये भी पढ़ें: 3 बदलाव के साथ पॉल हेमन Raw को बेहतर बना सकते हैं
उससे पहले उनकी एलेक्सा ब्लिस के साथ एक कहानी होगी लेकिन वो एक्सट्रीम रूल्स से लेकर समरस्लैम के बीच होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी निकी, बेली को टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए #1 कंटेंडर बनती नहीं दिख रही हैं।
#1 साथी बने दुश्मन
केविन ओवेंस पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एक बेबीफेस बन गए थे और वो काफी पसंद भी किए गए थे। इसके बाद इन दोनों के बीच इस हफ्ते शो के लिए एक मैच की घोषणा की गई। अब अगर ध्यान दिया जाए तो केविन और डॉल्फ के बीच की लड़ाई काफी ज़बरदस्त हो सकती है लेकिन क्या क्रिएटिव टीम भी ऐसा ही सोचती है?
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर केविन ओवेंस फिर से एक बेबीफेस बन गए हैं
हमने ये कई बार देखा है कि एक अच्छी कहानी को क्रिएटिव या ओवर एनालिसिस नुकसान पहुंचाता है तो कहीं ऐसा ना हो कि इस कहानी के साथ भी वैसा हो। इनके बीच अगर एक्सट्रीम रूल्स में एक मैच लड़ा जाएगा तो वो इस कहानी और शो दोनों के लिए मददगार होगा।