WWE SmackDown प्रीव्यू: क्या होगा ब्रॉक लैसनर का जवाब और कौन बनेगा शो का हिस्सा?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की फॉक्स पर काफी धमाकेदार एंट्री हुई थी। शो के दौरान ना केवल केविन ओवेंस मैच जीतने और शेन मैकमैहन को कंपनी से दूर रखने में कामयाब हुए बल्कि ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हराकर डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप भी अपने नाम की। ये पल चौंकाने वाला था क्योंकि ये मैच महज 5 सेकेंड में खत्म हो गया था। इस मैच के बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। केन वैलासकेज ने कंपनी के शो में एंट्री करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

अब कंपनी क्राउन ज्वेल, सर्वाइवर सीरीज से जुड़े मैच तैयार करने वाली है और साथ ही एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली है तो ये देखना होगा कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रिपल एच क्या घोषणा करते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में टायसन फ्यूरी, ब्रॉक लैसनर, केन वैलासकेज, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रे मिस्टीरियो भी उपस्थित होंगे। इन रेसलर्स के होने से ऐसी उम्मीद है कि कुछ बड़ा ही अनाउंस होने वाला है।

ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते

आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते शो में क्या होगा:

#5 शार्लेट फ्लेयर को बेली चैलेंज करेंगी?

शार्लेट फ्लेयर -बेली
शार्लेट फ्लेयर -बेली

शार्लेट फ्लेयर और बेली के बीच सर्वाइवर सीरीज में एक मैच होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कंपनी पूर्व चैंपियन को उनका रीमैच देकर इस कहानी को यहीं खत्म करना चाहेगी। ये बिल्कुल मुमकिन है कि शार्लेट फ्लेयर के प्रोमो के दौरान बेली आकर उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज करें।

ऐसा करके कंपनी अपने अगले हफ्ते के शो को भी फैंस के बीच लोकप्रिय कर लेगी। इस समय फॉक्स अपने काम से शो में एक नई जान ड़ाल सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 केविन ओवेंस अपनी जीत के बारे में कर सकते हैं बात

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

केविन ओवेंस कितने बेहतरीन प्रोमोज कट करते हैं ये अलग से बताने की जरूरत नहीं है। पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन को नौकरी से हटाने वाले केविन इस हफ्ते अपने अनुभव के बारे में बात करेंगे।

इस दौरान ये मुमकिन है कि इलायस आकर या सैटेलाइट वीडियो कॉल से उन्हें टोकें। ये दोनों अच्छे प्रोमोज और रिंग में एक्शन कर सकते हैं। ऐसे में दोनों का साथ आना किसी भी कहानी और सैगमेंट को बेहतर कर देगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ब्रे वायट को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए

#3 एरिक रोवन हार के बाद क्या कहेंगे?

एरिक रोवन
एरिक रोवन

ऐसा इसलिए है क्योंकि एरिक में हुनर है और वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वो भले ही पिछले हफ्ते अपने मैच को ना जीत सके हों, उनका काम ऐसा रहता है जो फैंस को मनोरंजन प्रदान करने के लिए काफी है। ऐसे में अगर ल्यूक हार्पर उन बातों का भी जिक्र कर दें जो आजकल मीडिया में है तो उससे रेटिंग्स को फायदा मिल सकता है।

#2 केन वैलासकेज के पिछले हफ्ते के अटैक के बाद लैसनर का अगला कदम क्या होगा?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

WWE की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है जिसमें दोनों रेसलर्स मौजूद रहेंगे। इसकी वजह से कॉन्फ्रेंस में ही एक्शन होने की संभावना है। अगर ऐसा नहीं होता है तो भी पॉल हेमन अपने प्रोमो से वो माहौल बना देंगे जिससे हर फैन उस मोमेंट और कहानी से जुड़ाव महसूस करेगा। हम सब जानते हैं कि पॉल कितना हुनर रखते हैं। वो अगर रिंग में बात भी करने लग गए तो वो सैगमेंट हिट ही समझें।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायसन फ्यूरी के मैच को टीज किया गया

#1 क्या स्मैकडाउन का हिस्सा बनेंगे फीन्ड?

फीन्ड
फीन्ड

ऐसी खबरें हैं कि द फीन्ड अब स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले हैं। ये एक अच्छी खबर है क्योंकि स्मैकडाउन को फॉक्स अब और बेहतर करना चाहता है। अगर एक शो अच्छा हो जाए और एक पुरानी गलती भी संभल या सुधर जाए तो ये अच्छा है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now