पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की फॉक्स पर काफी धमाकेदार एंट्री हुई थी। शो के दौरान ना केवल केविन ओवेंस मैच जीतने और शेन मैकमैहन को कंपनी से दूर रखने में कामयाब हुए बल्कि ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हराकर डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप भी अपने नाम की। ये पल चौंकाने वाला था क्योंकि ये मैच महज 5 सेकेंड में खत्म हो गया था। इस मैच के बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। केन वैलासकेज ने कंपनी के शो में एंट्री करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
अब कंपनी क्राउन ज्वेल, सर्वाइवर सीरीज से जुड़े मैच तैयार करने वाली है और साथ ही एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली है तो ये देखना होगा कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रिपल एच क्या घोषणा करते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में टायसन फ्यूरी, ब्रॉक लैसनर, केन वैलासकेज, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रे मिस्टीरियो भी उपस्थित होंगे। इन रेसलर्स के होने से ऐसी उम्मीद है कि कुछ बड़ा ही अनाउंस होने वाला है।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते शो में क्या होगा:
#5 शार्लेट फ्लेयर को बेली चैलेंज करेंगी?
शार्लेट फ्लेयर और बेली के बीच सर्वाइवर सीरीज में एक मैच होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कंपनी पूर्व चैंपियन को उनका रीमैच देकर इस कहानी को यहीं खत्म करना चाहेगी। ये बिल्कुल मुमकिन है कि शार्लेट फ्लेयर के प्रोमो के दौरान बेली आकर उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज करें।
ऐसा करके कंपनी अपने अगले हफ्ते के शो को भी फैंस के बीच लोकप्रिय कर लेगी। इस समय फॉक्स अपने काम से शो में एक नई जान ड़ाल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं