मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के सफल समापन के बाद अब स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड आयोजित किया जाएगा। ये एपिसोड काफी ज्यादा रोचक रहेगा क्योंकि WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कुछ और बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती है। WWE अपने दूसरे बड़े ब्रांड के लिए जरूर कुछ खास करेगा। इसलिए आइए स्मैकडाउन के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं। - क्या SmackDown के द फीन्ड लेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन से बदला?This time last year, the WWE Universe was introduced to #TheFiend @WWEBrayWyatt...For all your Fiend needs, be sure to swing by #SmackDown for some fun! Yowie Wowie!#WWEonBT pic.twitter.com/ltVO1lv9j8— WWE UK (@WWEUK) May 13, 2020मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रे वायट को एक शानदार मैच में हराकर अपनी यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था। खास बात तो ये है कि स्ट्रोमैन का सामना ताकतवर द फीन्ड से नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए द फीन्ड स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करके वायट की हार का बदला ले सकते हैं। साथ ही दोनों के बीच बैकलैश में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। प्रशंसक ये मुकाबला जरूर देखना चाहेंगे। द फीन्ड जैसा ताकतवर स्टार स्ट्रोमैन को पराजित कर सकता है। - बेली को मिलेगी नई चुनौतीcan we agree that bayley and sasha banks pic.twitter.com/WWDbdGUm9t— magaly (@BAYLEYSBALOR) May 11, 2020मनी इन द बैंक में बेली ने टमिना को हराकर अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया था। WWE संभावित रूप से समरस्लैम में बेली और साशा बैंक्स के बीच मैच तय कर सकता है। ऐसे में अभी किसी नई सुपरस्टार को विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। डैना ब्रूक, कार्मेला और नेओमी में से किसी एक स्टार को अगले पीपीवी में चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए। खैर, WWE फिर लेसी इवांस को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की दुश्मनी में जोड़ा सकता है। ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया