ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने अपने WWE करियर की सबसे बड़ी चुनौती है। उनका सामना समरस्लैम में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार द फीन्ड से होने वाला है। इस बड़े मुकाबले के लिए हर फैन उत्साहित है। रेसलेनिया के बाद से ही दोनों WWEस्टार्स की फ्यूड शुरू हो गयी थी।पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 'फायरफ्लाई फन हाउस' वाले ब्रे वायट को मनी इन द बैंक में हराया। इसके बाद उन्होंने 'इटर ऑफ वर्ल्डस' ब्रे वायट का भी मुकाबला किया। अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। WWE ने इस बढ़िया स्टोरीटेलिंग में एलेक्सा ब्लिस को जोड़कर दुश्मनी को और ज्यादा निजी बना दिया है।Wait a minute, that doesn't look like 'The Fiend'. #SmackDown pic.twitter.com/kCiAtXPKdB— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 15, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीहर कोई समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और उसके नतीजे के बारे में जानने के लिए उत्साहित है। WWE के पास बड़े टाइटल मैच को खत्म करने के कई सरे अलग-अलग तरीके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम में होने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में।5- WWE SummerSlam में द फीन्ड की आसानी से जीत होThe @WWE Universal Champion @BraunStrowman has promised a monstrous confrontation with 'The Fiend' @WWEBrayWyatt on tonight's #SmackDown! pic.twitter.com/mCmY6mQJsu— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 14, 2020द फीन्ड को हराना काफी ज्यादा मुश्किल है। इस समय वो WWE के सबसे डरावने और भयानक सुपरस्टार्स में से है। उन्होंने अबतक सिर्फ एक ही मुकाबला हारा है और इसके अलावा उन्हें रोक पाना किसी भी स्टार के लिए आसान नहीं है। ऐसे में उनकी जीत के चांस सबसे ज्यादा है।इस वजह से उन्हें मैच में क्लीन जीत मिल सकती है और वो दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। द फीन्ड जैसे ताकतवर स्टार को किसी भी स्टार पर जीत दर्ज करने के लिए किसी अन्य मदद की जरूरत बिल्कुल नहीं है। ऐसे में वो समरस्लैम में अपना दबदबा दिखा सकते हैं और चैंपियन बनकर बाहर निकल सकते हैं। इसके बाद उनके पास कई सारे बढ़िया चैलेंजर होंगे।ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए