पूरी दुनिया इस समय कोराना वायरस (COVID 19) की चपेट में है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया लॉकडाउन है लेकिन WWE इस कठिन समय में भी दुनियाभर के फैंस के लिए अपने शोज़ जारी रख रहा है। हर हफ्ते हमें रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
लेकिन इन सबके बीच कई बड़े सुपरस्टार्स शो से गायब है, इसके पीछे क्या वजह है यह तो कंपनी ही बेहतर बता सकती है लेकिन इन सुपरस्टार्स की कमी WWE को जरूर खल रही है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी कमी COVID 19 में WWE को जरूर खल रही होगी।
#3 रोमन रेंस
रोमन रेंस (Roman Reigns) की गिनती कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रूप में होती है। पिछले कुछ साल से कपंनी के फेस के रूप में रोमन ने काफी काम किया है। रिंग में उनके मुकाबले हो या फिर प्रोमो, हर चीज़ वह काफी शानदार नज़र आते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना नाम वापस ले लिया था, इसके बाद वह से कंपनी में नज़र नहीं आए हैं। रोमन की कमी कंपनी को जरूर महसूस हो रही होगी क्योंकि ऐसे समय पर अगर रोमन रेंस होते निश्चित रूप से शो की रेटिंग्स शानदार होती।
ये भी पढ़ें: WWE के 4 कपल जो हमें साल 2020 में देखने को मिल चुके हैं