WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का मैच कार्ड तैयार है और हर बार की तरह चैंपियन vs चैंपियन मैचों के अलावा कार्ड में दो 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच भी शामिल हैं। टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के सभी मेंबर्स सामने आ चुके हैं।
बड़े स्टार्स से भरी टीमों को देख ये अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि इस बार WWE रॉ की टीम को जीत मिलेगी या टीम स्मैकडाउन की टीमों को। यहां आप जान सकते हैं WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ में किन सुपरस्टार्स को जगह मिली है और टीम स्मैकडाउन में किन सुपरस्टार्स को।
ये भी पढ़ें: 4 गलतियां जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए
WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए टीमों में जगह बनाने वाले सभी सुपरस्टार्स:
मेंस टीम रॉ में एजे स्टाइल्स, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और मैट रिडल ने अपने-अपने क्वालिफायर मैचों में जीत दर्ज कर WWE सर्वाइवर सीरीज के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जगह बनाई है।
विमेंस रॉ टीम की बात की जाए तो एडम पीयर्स ने शुरुआत में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स-शायना बैज़लर, मैंडी रोज़ और डैना ब्रूक को टीम से जोड़ा था। लेकिन रॉ के एक एपिसोड में रोज़ और ब्रूक को चोट आई, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर उनकी जगह लेसी इवांस और पेटन रॉयस को दे दी गई है।
उनके अलावा लाना फेटल-4-वे मैच में जीत दर्ज कर WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए विमेंस टीम रॉ की आखिरी मेंबर बनीं।
ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 से जुड़ी 5 अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए
मेंस टीम स्मैकडाउन का भार केविन ओवेंस, जे उसो, किंग कॉर्बिन, सैथ रॉलिंस और ओटिस के कंधों पर है। ओवेंस, उसो, कॉर्बिन और रॉलिंस क्वालिफायर मैचों में जीत दर्ज कर टीम में प्रवेश किया है। वहीं एडम पीयर्स ने स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में ओटिस को मेंस स्मैकडाउन टीम का पांचवां मेंबर घोषित किया है।
विमेंस टीम स्मैकडाउन भी हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में पूरी हुई है, जिसमें बेली, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, रूबी रायट और नटालिया को जगह मिली है। बेली अभी तक खुद को इस टीम की कप्तान बताती आई हैं, देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान अपनी टीम को जीत दिला पाती हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में जरूर होनी चाहिए