WWE का TLC पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। हर कोई इस बड़े इवेंट के लिए उत्साहित है क्योंकि ये साल 2020 का अंतिम इवेंट होगा और कंपनी इसे यादगार बनाना चाहेगी। WWE ने TLC के लिए बढ़िया मैच तय किये हैं और बड़े टाइटल्स डिफेंड होने वाले हैं। मैच कार्ड में अबतक कुल 6 मैच तय हुए हैं।
इसमें से एक सबसे अहम मैच ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला है। दरअसल, दोनों का ड्रीम मुकाबला फैंस काफी समय से देखना चाहते थे और अब ये संभव नजर आ रहा है। इस TLC मैच से काफी उम्मीदें होगी क्योंकि दोनों ही जबरदस्त रेसलर्स है। WWE ने इस मैच के लिए जबरदस्त बिल्डअप तैयार किया है और इसने बेहतर मैच की उम्मीद दिलाई है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं
हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से TLC पीपीवी में होने वाले इस मैच का अंत हो सकता है। इसलिए हम 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के TLC मैच का अंत हो सकता है।
5- TLC में एजे स्टाइल्स को उनके बॉडीगार्ड की वजह से जीत मिलें
एजे स्टाइल्स का कद पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा बढ़ गया है। वो एक बार फिर टॉप पर आ चुके हैं। इसका बड़ा कारण उनके अनोखे साथी और बॉडीगार्ड आमोस है। हर बार वो स्टाइल्स की मदद करते हैं। मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। दरअसल, ये एक नो DQ मैच होगा।
ऐसे में द फिनोमिनल वन की मदद करने के लिए उनके साथी आ सकते हैं। वो ड्रू मैकइंटायर को धराशाई करते हुए स्टाइल्स की चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं। साल में ज्यादातर समय फैंस ने उन्हें चैंपियन के रूप में देखा है। ऐसे में यहां स्टाइल्स को आमोस की मदद से जीत मिल सकती हैं और बड़ा टाइटल चेंज हो सकता है।
ये भी पढ़ें;- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो 2021 में WWE चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं