WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 13 अगस्त 2017

Ankit

लैसनर में मुझसे लड़ने का दम नहीं, उनका मार-मारकर बुरा हाल कर दूंगा: मैट मिट्रिओन

Bellator MMA के मैट मिट्रिओन पैट मैकेफी शो पर नजर आए। शो के दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर को फाइट के लिए ललकारा और उनके बारे में भला बुरा कहा। पूर्व UFC हैवीवेट फाइटर ने कहा, "मैं ब्रॉक लैसनर को मार-मारकर उनका बहुत बुरा हाल कर दूंगा। इस बात में जरा सी भी आशंका नहीं है। लैसनर कभी भी मुझसे फाइट नहीं करेंगे।


SummerSlam में Raw की बड़ी चैंपियनशिप बदल सकती है

समरस्लैम पीपीवी 20 अगस्त को ब्रुकलिन में बोने वाला है, इस पीपीवी में रॉ की बड़ी चैंपियनशिप दूसरे हाथों में जा सकती है। जिसका मलतब साफ है कि समरस्लैम में फैंस को नया चैंपियन देखने को मिल सकता है।


"WrestleMania 30 में अंडरटेकर को मैच के बाद हॉस्पिटल लेकर गए थे"

Reddit User UMDMustang92 ने पोस्ट किया है कि रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने के बाद बैकस्टेज दोनों खुश नहीं थे। ब्रॉक लैसनर उन रैसलर्स में से पहले सुपरस्टार है जिन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराया है, जबकि रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में डैडमैन पर जीत दर्ज की थी।


WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए

WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर को हार्ट से जुड़ी समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के मुताबिक, रिक फ्लेयर की हालत गंभीर थी, जिस कारण उन्हें ICU में एडमिट कराया गया।


जॉन सीना ने SummerSlam मैच से पहले बैरन कॉर्बिन का मज़ाक उड़ाया

WWE समरस्लैम को शुरु होने में करीब 1 हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में WWE और उसके सुपरस्टार अपने अपने मैचों को हाइप देने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस का ध्यान खींचकर उनकी समरस्लैम में दिलचस्पी बढ़ाई जा सके।


फिन बैलर ने रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया 33 का हिस्सा न बन पाने के पीछे की वजह बताई

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने हाल ही में न्यूज़ चैनल ऑर्लैंडो सेंटिनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने रैसलिंग के बड़े इवेंट जैसे रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया से बाहर रहने के विषय पर बात की,द डीमन किंग ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाने का मुझे दुख है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications