"No Mercy पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन जीत नहीं पाएंगे"
इंटरव्यू के दौरान स्ट्रोन कोल्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में कहा कि,"उन्होंने इस बिजनेस को अच्छी तरह पकड़ लिया है। वो शानदार एथलीट है। मैं पहले उन्हें कुछ खास नहीं समझता था लेकिन समरस्लैम में फैटल 4 वे मुकाबले में जैसा उन्होंने प्रदर्शन किया उसके बाद उनका कायल हो गया। उन्होंने काफी शानदार रोल उस मैच में निभाया था। वो एक स्टार बन चुके है। स्ट्रोमैन काफी आगे बढ़ चुके है। अब वो अपने आप को लंबा पुश देकर अपने आप को और ऊंचा ऊपर उठा सकते है।रायबैक ने डेनियल ब्रायन और द मिज को लेकर किया बड़ा खुलासा
रैसलिंग फैंस के लिए यह कोई सीक्रेट नही है कि कुछ महान फाइटर्स अपने वास्तविक जीवन मे भी बैकस्टेज हीट को फेस कर रहे हैं। कभी-कभी वास्तविक जीवन के एग्रेशन से ऑन स्क्रीन वाले रिश्ते मे कुछ ऐसा जुड़ जाता जिसे आप किसी दूसरी तरह नही दिखा सकते हैं। कई सालों से अफवाहें उड़ रही हैं कि द मिज और डेनियल ब्रॉयन के बीच ठीक इसी तरह का रिश्ता बन चुका है।Advertisement
"अंडरटेकर से मैं ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करता हूं"
25 साल तक वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट तक डोमिनेट करने के बाद द अंडरटेकर के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। जहां कुछ सुपरस्टार्स उनसे बात करने में डरते हैं, तो बिग कैस इस मामले में थोड़े अलग हैं। सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में बिग कैस ने कहा कि वो अंडरटेकर से जितनी हो सके उतनी एडवाइस लेने की कोशिश करते हैं। जरा सोचिए दो बिग मैन बैकस्टेज बिजनेस के बारे में बात कर रहे हों।जल्द ही नए किरदार में दिख सकते हैं ल्यूक हार्पर
कई फैंस इस समय सोशल मीडिया में इस बात से नाराज चल रहे हैं कि ल्यूक हार्पर को एक शानदार इनरिंग टैलंट होने के बावूजूद भी उन्हें टीवी से दूर क्यों रखा जा रहा है। हालांकि फैंस अब चैन की सांस ले सकते हैं, क्योंकि हार्पल जल्द ही नए किरदार के साथ वापसी कर सकते हैं। प्रो रैसलिंग शीट के रेयान सेटिन के मुताबिक उन्हें इस समय रीपैकेज किया जा रहा है। फैंस रेयान द्वारा किए गए ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:I've heard there's a repackage in the works, as we discussed on a recent episode of The Sheet Podcast. https://t.co/JHBCO2PIJv
— Ryan Satin (@ryansatin) September 15, 2017
फिन बैलर को अबतक यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच न मिल पाने कारण सामने आया
फिन बैलर को अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच मिला बाकी है, जिसे की वो पिछले साल समरस्लैम में जीते थे। हालांकि इस बात की उम्मीद काफी कम लग रही है कि WWE ऑफिशियल्स उन्हें इस साल के अंत तक चैंपियनशिप के लिए कोई मौका देने वाली है। फिन बैलर WWE इतिहास के पहले रैसलर हैं, जो अपने पहले ही पे-पर-व्यू इवेंट में चैंपियन बने हो। उन्होंने उसके लिए पिछले साल हुए समरस्लैम इवेंट में सैथ रॉलिंस को हराया था। बैलर को मैच के दौरान लगी कंधे में चोट के कारण उन्हें अपने टाइटल को ड्रॉप करना पड़ा।क्या WWE में वापसी कर सकते हैं बतिस्ता?
बतिस्ता काफी समय तक WWE के एनिमल रहे हैं, लेकिन हॉलिवुड में मौका मिलने के बाद से ही उन्होंने अपने लिए नया मुकाम हासिल किया। हालांकि कंपनी के अंदर वापसी करने के बाद उन्होंने बीच में ही WWE को छोड़ दिया था, उसके बाद यह सवाल उठने लगे थे कि क्या वो अभी भी कॉन्ट्रक्ट में हैं? PWInsider के माइक जॉनसन ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।रूसेव के लिए हैल इन ए सैल के लिए प्लान सामने आया
द बुल्गेरियन ब्रूट ने अपनी बीवी लाना के साथ मिलकर WWE यूनिवर्स को काफी एंटरटेन किया और उन्हें इससे काफी सफलता भी मिली। हालांकि अब इन दोनों को अलग कर दिया गया है, तो रूसेव को अपने दम पर ही खुद का नाम कमाना होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुकाबिक WWE ने रूसेव के लिए आखिरकार कुछ सोच रखा है।WWE Live Event रिजल्ट्स सिडनी
रॉ ब्रांड का लाइव इवेंट इस बार सिडनी पहुंचा। फैंस को यहां पर शानदार मैच देखने को मिले। ये आस्ट्रेलिया का इस साल का सबसे बड़ा शो था। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यहां पर स्ट्रीट फाइट हुई। ये मैच मेन इवेंट में हुआ। नेविल ने अपना टाइटल एंजो के खिलाफ बचाया। वहीं हार्डी बॉयज ने शेमस और सिजेरो के खिलाफ मुकाबला किया।
Was WONDERFULL!! To see @MATTHARDYBRAND and @JEFFHARDYBRAND @ #WWESydney tonight as they #Deleted the Bar. pic.twitter.com/EAjRFmcoio — sharrrrrkez (@gallenisgod) September 15, 2017
What a sequence as @WWERomanReigns spears @BraunStrowman through the table to win the #StreetFight#WWESydney@WWEAustralia@qudosbankarenapic.twitter.com/rC5b7ANzUH
— Matt Ryan/Ozzy Dead (@MatthewRyan15) September 15, 2017
WWE Live Event रिजल्ट्स 16 सितंबर 2017
स्मैकडाउन लाइव का पूरा रोस्टर इस समय जापान में हैं और उनका साथ रिकॉर्ड समय के लिए चैंपियन रहीं और होमटाउन गर्ल असूका ने भी स्पेशल अपियरेंस दी।ओसाका में हुए शो के मेन इवेंट में जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा फैंस के चहेते सुपरस्टार और यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ओसाका के क्राउड के लिए खास सरप्राइज लेकर आए।2017-9-16 #wweosaka Match 1: New Day vs Dolph Ziggler/Baron Corbin. Bonus shot of Xavier air guitarring Ziggler's theme on his trombone. pic.twitter.com/mc3UQlCmTW
— DaMo (@damoisdamo) September 16, 2017
2017-9-16 #wweosaka Match 7: Jinder Mahal (w/Singh Bros) vs Shinsuke Nakamura. Shinsuke hits the flying knee but loses after interference. pic.twitter.com/HG7SU5CTyd — DaMo (@damoisdamo) September 16, 2017