जॉन सीना कभी 17वीं बार चैंपियन नहीं बन पाएंगे: रिक फ्लेयर एक मैन बनने के लिए आपको एक मैन को ही हराना होता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैन को यह नहीं लग रहा है कि जॉन सीना ऐसा कर पाएंगे। हाल ही में क्रिस वैन व्लिएट के साथ हुए इंटरव्यू में रिक फ्लेयर ने शक जताया कि जॉन सीना शायद उनके रिकॉर्ड को कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे। सीएम पंक को एक बार फिर रैसलिंग करने का न्योता मिला हाल ही में Wrestle Zone Radio में हिस्सा लेते हुए रिंग ऑफ़ ऑनर के अध्यक्ष जो कोफ़ ने एक बार फिर सीएन की उनकी कंपनी में वापसी की उम्मीद जगाई। उन्होंने पंक को न्योता दिया और कहा कि उनके आने से उनके मौजूदा रोस्टर को काफी मजबूती मिलेगी। Raw के No Mercy पीपीवी में नजर आएंगे जॉन सीना ? जॉन सीना ने 4 जुलाई को अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे वाले स्मैकडाउन लाइव पर वापसी की थी। WWE ने उनकी वापसी से पहले बता दिया था कि जॉन सीना WWE में बतौर फ्री एजेंट वापिस आएंगे। इससे पहले आखिरी बार जॉन सीना रैसलमेनिया 33 में नजर आए थे, जहां उन्होंने और निकी बैला ने टीम बनार द मिज़ और मरीस को मात दी थी। मैच जीतने के बाद सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। UFC चैंपियन जोन जोंस द्वारा दिए गए चैलेंज पर ब्रॉक लैसनर का तगड़ा जवाब आज अमेरिका के कैलीफॉर्निया के होंडा सैंटर में UFC 214 का आयोजन हुआ। डैनियल कॉर्मियर को हराकर जोन जोंस नए UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं। जोन जोंस वही शख्स हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ब्रॉक लैसनर के साथ ऑक्टागन में फाइट करने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी बात का जवाब देते हुए ब्रॉक लैसनर ने कहा था कि वो कभी भी और कहीं भी फाइट करने के लिए तैयार हैं। मैं WrestleMania 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस से लड़कर उन्हें हराना चाहता हूं: बिग कैस WWE सुपरस्टार बिग कैस का हाल ही में Sports Bible ने इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने उनसे समरस्लैम के बारे में बात की। इसके अलावा उनसे बिग शो और उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर एंजो अमोरे के साथ अलग होने के बाद संभावित प्लान के बारे में भी बात हुई। उन्होंने बिग शो के अलावा अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी के बारे में भी बताया। WWE ने SummerSlam के नतीजे पहले ही लीक कर दिए हैं ? ऑस्ट्रेलियन प्रमोशन कंपनी tegdainty.com की रिपोर्ट के मुताबिक शायद WWE ने समरस्लैम पर होने वाले मैचों का नतीजे का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि सितंबर में रॉ ऑस्ट्रेलिया का टूर करने वाला है और इसको देखते हुए WWE ने मैचों के लिए लाइनअप का खुलासा कर दिया है। Which match are you most looking forward to seeing at @WWE LIVE in September? Final tickets are on sale now! https://t.co/FCpO8DA8Hdpic.twitter.com/fsgexgrpxS — WWE Australia (@WWEAustralia) July 27, 2017 UFC की क्रिस कायबोर्ग ने इस साल Summerslam में बैकी लिंच के खिलाफ मैच मांगा UFC 214 में टोंया इविंगर को हराने वाली MMA फाइटर क्रिस कायबोर्ग ने इस साल होने वाले समरस्लैम पीपीवी में बैकी लिंच के खिलाफ मैच की मांग की हैं। I won my #ufc214 fight @TripleH now I want @BeckyLynchWWE in the @wwe at #summerslam#CyborgVTheWorldpic.twitter.com/XnZ9rte4Z7 — #andstill #UFC214 (@criscyborg) July 30, 2017 12 साल बाद WWE में देखने को मिल सकता एक पुराना पीपीवी साल 2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद हमनें WWE को पुराने पे-पर-व्यू इवेंट की वापसी करते हुए देखा है, आप देख सकते हैे कि बैकलैश और नो मर्सी जैसे पुराने पीपीवी WWE पर वापसी कर चुके हैं। PWInsider की रिपोर्ट को मानें तो हमें उम्मीद है कि हमें एक और पुराने पीपीवी टैबू ट्यूसडे को वापसी करते देख सकते हैं। ब्रॉक लैसनर को नए UFC चैंपियन जोन जोंस ने फाइट के लिए ललकारा प्रो रैसलिंग और MMA की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का नाम बहुत बड़ा है। लैसनर जब MMA में होते हैं, तो रैसलिंग फैंस उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं, जब लैसनर रिंग में प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो फैंस की इच्छा होती है कि वो ऑक्टागन में आकर फाइट करें। पिछले कुछ समय से अफवाहों ने जोर पकड़ा कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही UFC में जाकर फाइट करते हुए नजर आ सकते हैं। UFC 214 से पहले पूर्व UFC चैंपियन जोन जोंस ने उनसे मैच करने की इच्छा जताई थी। सभी को चौंकाते हुए इस बारे में ब्रॉक लैसनर ने स्टेटमेंट जारी कर फाइट के लिए हां भरी।