Payback के मैच में सही में रोमन रेंस को चोट लगी थी ?
रॉ का पीपीवी पेबैक का अंत रोमन रेंस की अधमारी हालत के साथ हुआ जब वो मैच के बाद रिंग के बीच में थे और खून की उल्टियां कर रहे थे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें सही में चोट लगी थी या फिर कंपनी ने कोई प्लान तैयार किया था।
WWE Live Event रिजल्ट्स, डबलिन, आयरलैंड : 5 मई 2017
रॉ के पीपीवी पेबैक के बाद लाइव इवेंट हुआ। इस बार का लाइव इवेंट डबलिन आयरलैंड में हुआ। फिलहाल WWE अभी अपने यूरोपियन टूर पर है। सबसे ज्यादा फैंस ने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस की टीम को पसंद किया जिन्होंने ब्रे वायट और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा। जबकि रोमन रेंस और स्ट्रोमैन का कोई भी नतीजा नहीं निकला।
WWE Live Event रिजल्ट्स, कार्डिफ, वेल्स : 5 मई 2017
यूरोपियन टूर में स्मैकडाउन का दूसरा लाइव इवेंट कार्डिफ, वेल्स में हुआ जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। इस लाइव इवेंट का मेन इवेंट मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए था जो रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ। हालांकि रैंडी ने दोनों सुपरस्टार्स को मात देकर अपने खिताब को बरकरार रखा। जबकि कुछ यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट के स्टार्स ने भी दस्तक दी और उनके मैच भी देखने को मिले।
बतिस्ता ने WWE को लेकर बड़ा बयान दिया कहा कि WWE को बिल्कुल भी मिस नहीं करते
पूर्व WWE सुपरस्टार डेव बतिस्ता ने क्रिस जैरिको को उनके शो "टॉक इस जैरिको" में जॉइन किया और WWE के साथ उनके लास्ट रन के बारे में बात की। बतिस्ता ने कहा कि वो रैसलिंग को मिस कर रहे हैं, लेकिन वो WWE को बिल्कुल भी मिस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं करती।
स्टेफनी मैकमैहन की WWE में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट
हाल ही में द नेशनल ने रॉ कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन का इंटरव्यू किया, जहां उन्होंने वापसी के बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ काम करने को लेकर बात कहीं। उस इंटरव्यू के दौरान स्टेफनी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कब WWE में वापसी करेंगी। स्टेफनी मैकमैहन 2013 से हील अथॉरिटी के किरदार में है, जहां उन्होंने और उनके पति ने मिलकर अथॉरिटी का गठन किया और उनके साथ सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन भी जुड़े।
कर्ट एंगल ने हॉल ऑफ फेम सेरामनी को लेकर WWE के लिए बड़ा बयान दिया
WWE लैजेंड और हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने WrestleZone Radio WZ Weekly में बताया कि कंपनी उन्हें 2017 इंडक्शन सेरामनी में क्या नहीं करने देती। एंगल ने रैसलमेनिया 33 से पहले WWE में वापसी की और उन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था।