WWE में दिनभर की बड़ी खबरें:1 अक्टूबर 2018

<p>

WWE चैंपियन ने Super Show Down के पोस्टर को लेकर निकाली भड़ास

5 दिन बाद WWE का सुपर शो डाउन इवेंट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में होगा। स्मैकडाउन की WWE विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने ट्विटर के जरिए सुपर शो डाउन के पोस्टर पर निशाना साधा। इस पोस्टर में चैंपियन बैकी लिंच को जगह नहीं दी गई है। वैसे देखा जाए तो ये पोस्टर काफी पुराना है।शार्लेट को हराकर विमेंस चैंपियन बनीं बैकी लिंच ने ट्विटर पर लिखा, "फिर लोग बातें करते हैं कि मैं क्यों कहती हूं, मेरी अनदेखी की जाती है।"


आज से ठीक 5 साल पहले Raw में द शील्ड का शिकार बनी रोड्स फैमिली

द शील्ड 2012 में डेब्यू के बाद से ही बहुत ही खतरनाक टीम बन गई। रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने अपने रास्ते में आने वाले हर धुरंधर को धूल चटाई। आज से ठीक 5 साल पहले 30 सितंबर (भारत में 1 अक्टूबर) 2013 को द शील्ड ने डस्टी रोड्स और उनके बेटे गोल्डस्ट और कोडी रोड्स पर अटैक किया।


Evolution के रीयूनियन को लेकर रैंडी ऑर्टन ने दिया बड़ा बयान

WWE ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए एलान किया था कि WWE की पुरानी टीम एवोल्यूशन स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में वापसी करेगी। इसका मतलब है कि फैंस एक बार फिर से रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और बतिस्ता की जोड़ी को एक साथ रिंग मे देख सकेंगे।2014 के बाद पहला मौका होगा जब टीम एवोल्यूशन एक साथ दोबारा WWE में नजर आएंगे। साथ ही यह पहला मौका होगा जब एवोल्यूशन की टीम स्मैकडाउन लाइव में नजर आएगी। रैंडी ऑर्टन इस टीम में शामिल एक मात्र सुपरस्टार्स है जो वर्तमान में स्मैकडाउन का हिस्सा है।


19 साल पहले स्टोन कोल्ड ने ट्रिपल एच को 6 बार स्टनर का शिकार बनाया

WWE ने 90 के दशक में कामयाबी की जबरदस्त उड़ान भरी। एटिट्यूड एरा में सुपरस्टार्स के काम ने उन्हें दुनिया भर में फेमस कर दिया। इस युग में फैंस को ट्रिपल एच, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर, केन, कर्ट एंगल जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स मिले।


वो बातें जिन्हें अपनाकर ब्रॉक लैसनर जिंदगी में इतने कामयाब रैसलर और फाइटर बने

ब्रॉक लैसनर कोई आम शख्स नहीं हैं, बल्कि उन्हें इंसानी मशीन कहा जा सकता है। कॉलेज के दिनों से लेकर अब तक लैसनर ने जिस भी क्षेत्र में कदम रखा, वहां से कामयाब होकर लौटे। WWE में फुल टाइम रैसलर ना होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले सुपरस्टार हैं।


जॉन सीना ने बताया कि वो कितने महीनों के लिए WWE से दूर रहेंगे

जॉन सीना तीन महीने से वहां पर है। दो महीने और वहां पर उन्हें रहना है। वीडियो में जॉन सीना ने चीन में तीन महीने से रहने के बारे में बताया। जॉन सीना ने कहा,"पिछले तीन महीने से मैं चीन में हूं। यहां कई शहरों में ट्रैवल कर रहा हूं। यहां के मौसम में अभी भी नहीं ढल पाया हूं। मैं एडजस्ट अभी कर रहा हूं। चीजें यहां काफी नई है। मैं मजा भी ले रहा हूं। यहां की चीजें समझने के लिए साल तो लग ही जाएगा। लेकिन बहुत जल्दी मैं एडजस्ट कर रहा हूं।"

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications