WWE राउंड अप: बतिस्ता की होगी WWE में वापसी, कुछ महीनों बाद टेकर का हो सकता है महा मुकाबला

Ankit
Ent

WWE ने बतिस्ता की वापसी का एलान किया

साल 2014 आखिरी समय था, जब द एनिमल बतिस्ता WWE रिंग में नजर आए। स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए कंपनी द्वारा बतिस्ता की वापसी का एलान कर दिया गया है। WWE द्वारा बताया गया है कि 16 अक्टूबर (भारत में 17 अक्टूबर) को होने वाले स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन टीम एक साथ नजर आएगी। यानी फैंस को एक बार फिर से रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और बतिस्ता की जोड़ी रिंग में दिखेगी।

WWE Survivor Series में हो सकता है अंडरटेकर का मैच

PWInsider और Cagesideseats.com की रिपोर्ट के मुताबिक अंडरटेकर इस साल की सर्वाइवर सीरीज में दस्तक दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि अंडरटेकर को उसी शहर में ऑटोग्राफ साइन करते हुए देखा गया है जहां सर्वाइवर सीरीज इस साल होनी है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

हाल ही में Holmes & Watson फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। रैसलिंग फैंस उस वक्त चौंक गए, जब इस फिल्म में ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आए। इस फिल्म में विल फैरल और जॉन सी राइली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को इटैन कोहेन डायरेक्ट कर रहे हैं, जोकि अमेरिका में 9 नवंबर 2018 को रिलीज़ होगी।

रे मिस्टीरियो ने बताया कि क्यों उन्होंने मास्क पहनना छोड़ दिया था

रे मिस्टीरियो ने The Apter Chat with Bill Apter and Josh Shernoff में दस्तक देकर काफी सारे मुद्दों पर बाते की साथ ही उन्होंने बताया कि WCW में क्यों वो तैयार हुए थे अपना मास्क उतरने के लिए। एटीट्यूड एरा के फेमस रैसलरों में से एक मिस्टीरियो इस साल 2 बार WWE में नजर आ चुके हैं। पहले वो जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए थे और उसके बाद अप्रैल महीने में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में शिरकत की थी।

कॉनर मैक्ग्रेगर Vs खबीब की UFC फाइट भारत में कब, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगी

UFC 229 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और 6 अक्टूबर (भारत में 7 अक्टूबर) को इसका प्रसारण होगा। UFC 229 इसलिए भी बेहद खास होने वाली है क्योंकि इसमें दिग्गज कॉनर मैक्ग्रेगर और खबीब नर्मागोमेडोव के बीच लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त फाइट होगी। आपको बता दें कि खबीब इस वक्त लाइट हैवीवेट चैंपियन है।

5 WWE सुपरस्टार्स जो बिना मैच जीते चैंपियन बने

किसी भी खेल में कोई भी चैंपियनशिय या ट्रॉफी जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। WWE या प्रो रैसलिंग में भी रैसलरों को मैच लड़कर ही कोई खिताब हासिल होता है, लेकिन WWE में कई मौकों पर ऐसा हुआ है, जब बिना मैच लड़े ही सुपरस्टार चैंपियन बन गया हो।

बतिस्ता की WWE में वापसी के संभावित 3 बड़े कारण

हमने आपको बताया था कि बतिस्ता की वापसी को लेकर खुद WWE ने एलान किया है। अपने ट्विटर पेज ने कंपनी द्वारा बताया गया है कि बतिस्ता स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन रीयूनियन का हिस्सा होंगे।आपको बता दें कि 16 अक्टूबर (भारत में 17 अक्टूबर) को होने वाले स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन टीम एक साथ नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications