रोमन रेंस में कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनने की सारी काबिलियत मौजूद: ब्रूस प्रिचार्ड WWE पिछले काफी समय से रोमन रेंस को लगातार पुश दे रही है। विंस मैकमैहन को द बिग डॉग का कंपनी का अगला फेस नजर आता है। रेंस के बारे में बोलते हुए ब्रूस प्रिचार्ड ने कहा, " रोमन रेंस ने पूरी काबिलियत है। वो WWE के लिए कंपनी के फेस साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके पास सभी काबिलियत मौजूद है, जो एक बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए चाहिए। अगर रोमन रेंस कंपनी का चेहरा बनते हैं, तो मुझे जरा भी आपत्ति नहीं होगी क्योंकि वो इस काबिल हैं।
ड्रू मैकइंटायर ने Raw से पहले सुपरस्टार्स को कच्चा चबा जाने की धमकी दी
WWE ड्राफ्ट के दौरान रॉ का हिस्सा बने पूर्व NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने पूरे रोस्टर को चुनौती दे डाली है। ड्रू ने ट्विटर पर WWE मंडे नाइट रॉ के सुपरस्टार्स को काफी तीखे लहजे में चुनौती दी। मैकइंटायर ने ट्विटर पर लिखा, "अब समय बदल रहा है। मैं पहले से ही सभी को चुनौती दे रहा हूं। अगर तुम लोग मेरे लेवल के नहीं हुए, तो तुम सबको कच्चा चबा जाऊंगा। #WWERaw