"सच्चाई के साथ काम करता हूं इसलिए लोग रोमन रेंस से ज्यादा मुझे चीयर करते हैं"
याहू स्पोर्ट्स को हाल ही में समोआ जो ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। जो ने WWE में मेन इवेंट में परफॉर्म के बारे में बात की। इसके अलावा इंजरी के बारे में बताया। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि क्यों उन्हें रोमन रेंस से ज्यादा चीयर किया जाता है और वो स्मैकडाउन में किसके साथ मुकाबला करना चाहते है?
ब्रॉन स्ट्रोमैन के पूर्व पार्टनर निकोलस ने बनाया नया रिकॉर्ड
रैसलमेनिया 34 में निकोलस ने WWE में यंगेस्ट चैंपियन बनकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया था। निकोलस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने द बार (शेमस-सिजेरो) को हराया था। अब इस यंगेस्ट सुपरस्टार की खुद की टी-शर्ट WWE शॉप्स पर मौजूद है। वहीं उनके पूर्व पार्टनर स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
WWE अधिकारियों और विंस मैकमैहन के सबसे पसंदीदा रैसलर का नाम सामने आया
अप्रैल में दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। लेकिन दोनों बार रोमन रेंस फेल हो गए। अब उम्मीदें ये लगाई जा रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी जगह लेकर WWE के नए द गॉय बनेंगे लेकिन ब्रैड शेपर्ड ने ये बात पुख्ता की है कि ये मुख्य मुद्दा नहीं है।
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के फ्यूचर प्लान का खुलासा हुआ
डेनियल ब्रायन की WWE रिंग में वापसी हो गई है जिसके बाद से उनके दुश्मनों ने भी उनपर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वहीं अब ब्रायन WWE में फुल टाइम रैसलर के तौर पर काम कर रहे हैं। WWE ने ब्रायन को जुलाई महीने तक इवेंट्स में एडवर्टाइज किया गया है। उम्मीद ये भी की जा रही है कि ब्रायन आने वाले दिनों में कॉन्ट्रेक्ट के तहत पार्ट टाइम रैसलर के रुप में भी काम कर सकते हैं।
फैंस के लिए बड़ी खबर, सऊदी अरब में इस साल के अंत में पहली बार हो सकता हैं विमेंस मैच
सऊदी अरब के put forth ने एक बड़ा एलान किया है। सऊदी अरब की महिलाएं अब स्पोर्ट्स इवेंट में भाग ले सकती हैं। यानि की किसी भी गेम में परफॉर्म कर सकती है। और ये एलान एक तरफ से प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए खुशी लेकर आया है। खासतौर पर WWE के लिए ये खुशी का पल है। अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि इस महीने के अंत में विमेंस मैच वहां हो सकते है। WWE एक बार फिर धमाल मई के अंत में सऊदी अरब में मचाएगा। लेकिन इस बार मैन नहीं बल्कि विमेंस का धमाका होगा।
Backlash में होने वाले एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के मैच में आ सकता है नया मोड़
बैकलैश पीपीवी के लिए मंच सज चुका है, सुपरस्टार्स ने मुकाबले के लिए तैयारी पूरी कर ली है लेकिन WWE चैंपियनशिप मैच में बड़ा ट्विस्ट पीपीवी में देखने को मिल सकता है। चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। फिलहाल, इस मैच से पहले विजेता एजे स्टाइल्स को माना जा रहा है लेकिन WWE अंतिम पलों में उलटफेर कर सकता है।
Backlash पीपीवी को लेकर सट्टाबाजार के भाव में आया भारी बदलाव
6 मई को बैकलैश पीपीवी का आयोजन होगा। बैट रैसलिंग ने बैकलैश पीपीवी को लेकर सट्टा बाजार का भाव सामने रखा है। लोगों ने 8 मैचों में से 6 मैचों में सट्टा लगाया है। इन 6 मैचों में 4 सबसे फेवरेट मैच है जिन पर ज्यादा दांव खेला गया है। अन्य दो जो मैच है उसमें अभी थोड़ा बहुत आगे-पीछे चल रहा है।सट्टाबाजार के भाव के हिसाब से देखे तो जब निगेटिव नंबर मिलते है तो वो मैच सबसे ज्यादा फेवरेट माना जाता है।