WWE रॉ (Raw) में इस समय जिंदर महल (Jinder Mahal) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की स्टोरीलाइन चल रही है। दो हफ्ते पहले ये स्टोरी शुरू हुई थी। हालांकि जिंदर काफी पहले से मैकइंटायर के ऊपर काफी आरोप लगा रहे थे। अब इस स्टोरी को ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन विंस रूसो ने इस पर अपनी टिप्पणी कर दी। Sportskeeda Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में विंस ने साफ कह दिया कि वो इस स्टोरी से खुश नहीं है।
ये भी पढ़ें:-शोक में डूबा WWE, बैकी लिंच ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
WWE दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान
पिछले हफ्ते WWE Raw में जिंदर महल और मैकइंटायर के बीच मैच हुआ था। ये मैच अच्छा रहा लेकिन जिंदर ने वीर-शैंकी के साथ मिलकर मैकइंटायर पर अंत में अटैक कर दिया। जिंदर इसके बाद मैकइंटायर की तलवार चुराकर ले गए। इस हफ्ते भी ये राइवलरी जारी रही। जिंदर महल की बाइक को मैकइंटायर ने तोड़ दिया। ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर अपनी तलवार वापस लेना चाहते हैं और ये ही स्टोरी आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:-14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन की गुमशुदगी की रिपोर्ट फेमस WWE सुपरस्टार ने दर्ज कराई, कहा- बहुत याद कर रहा हूं
विंस रूसो ने कहा कि मैकइंटायर अपनी तलवार वापस लेने जाएंगे तो फिर लाइव क्राउड को मजा नहीं आएगा और ये स्टोरी फ्लॉप साबित होगी।
ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें लेकर लगाई गई बड़ी उम्मीदों की वजह से उन सुपरस्टार्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था
जिंदर का रिंग में प्रोमो और उनके पास तलवार होना। ड्रू के पास असली तलवार का होना। क्या ये अच्छी स्टोरी रहेगी? ड्रू अपनी तलवार वापस लेना चाहते हैं। इसके बारे में सोचिए। लाइव ऑडियंस को इसमें कुछ मजा नहीं आएगा। इस स्टोरी को पूरी तरह निगेटिव रिएक्शन मिलेगा।
जिंदर महल ने ड्रू की तलवार तोड़ दी और ड्रू ने इसके बाद जिंदर की बाइक तोड़ दी। फैंस को अभी तक समझ नहीं आया कि इस स्टोरी को कैसे बिल्ड किया जा रहा है। लाइव क्राउड की वापसी जल्द होने वाली है और अभी से इस स्टोरी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!