ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रेसलर हैं जिनसे रेसलिंग जगत में सभी भयभीत हो जाते हैं और उसकी एक बड़ी वजह है उनका प्रदर्शन जो अपने बड़े से बड़े विरोधी के खिलाफ भी एक अलग ही स्तर का होता है। ये कभी भी विरोधी को जीतने का मौका नहीं देते हैं और हर प्रकार से उन्हें हराने का प्रयास करते हैं। यही वजह है कि उनके जैसा रेसलर कंपनी में नहीं है और वो एक पार्ट टाइमर होकर भी कंपनी में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
वो अपनी मर्जी से काम करते हैं और उनके काम में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ विंस मैकमैहन भी दखल नहीं दे पाते हैं। वो लोगों से कम मिलते हैं और अपने काम से काम रखते हैं। अगर बात हो रेसलिंग से जुडी कहानियों की तो उसमें उनके एडवोकेट पॉल हेमन का एक अहम योगदान है।
पॉल हर कहानी को अपने प्रोमो से एक अलग ही स्तर पर पहुँचा देते हैं और फैंस उसमें इन्वॉल्व हो जाते हैं। ये उनके काम का कमाल ही है कि इस रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए भी हम सब उत्साहित हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ पॉल ने ही धमाल किया है क्योंकि रिंग के अंदर ब्रॉक ने कुछ बेहद अच्छे पल हमें रेसलमेनिया में प्रदान किए हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने पिछले दशक में सबको भावुक कर दिया
इस आर्टिकल में हम उनके बारे में बात करने वाले हैं:
#5 ब्रॉक लैसनर ने डीन एम्ब्रोज को टर्नबकल से पटक दिया (रेसलमेनिया 32)
2016 के रेसलमेनिया में द बीस्ट इंकार्नेट के नाम से जाने जानेवाले ब्रॉक लैसनर रिंग में द ल्यूनाटिक फ्रिंज के नाम से जाने जानेवाले डीन एम्ब्रोज से लड़ रहे थे। इस दौरान डीन ने ब्रॉक को रिंग में गिरा दिया था और वो टॉप टर्नबकल से हिट करने ही वाले थे कि तभी ब्रॉक एकदम से उठे और उन्होंने दूसरी रोप से डीन को रिंग में पटक दिया। ये एक ऐसा पल था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और इसके होने से सब ये जान गए कि ब्रॉक सिर्फ ताकतवर ही नहीं बल्कि बेहद फुर्तीले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं