WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 में फैंस को एजे स्टाइल्स बनाम द अंडरटेकर के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। सुपर शोडाउऩ से इन दोनों के बीच जंग शुरू हुई थी। इसके बाद रेसलमेनिया के लिए एक दूसरे को दोनों ने चैलेंंज और दोनों के बीच अब रेसलमेनिया के मंच में जोरदार मैच होगा।
ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है
फैंस के लिए ये ड्रीम मैच है। एजे स्टाइल्स अब लगातार प्रोमो देकर टेकर की पत्नी के बारे में भी बात कर रहे हैं। इन दोनों के बीच की दुश्मनी ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में प्रोमो के दौरान एजे स्टाइल्स ने टेकर और उनकी पत्नी के ऊपर हमला किया था।
इसके एजे स्टाइल्स ने इसके बाद अंडरटेकर बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब इसके बारे में पहले किसी ने नहीं सुना है। आखिर इस मैच में क्या होगा इसके बारे में किसी को पता नहीं है। कई फैंस का मानना है कि अंडरटेकर के लिए इस बार का रेसलमेनिया कुछ खास नहीं होगा।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 कारणों पर जो यह साबित करते हैं कि रेसलमेनिया 36 अंडरटेकर के लिए सबसे घटिया साबित होगा।
#3 फैंस का न होना
कोरोना वायरस के चलते WWE ने रेसलमेनिया के शो परफॉर्मेंस सेंटर में कराने का फैसला किया है। ऐसे में सभी सुपरस्टार्स को बिना फैंस के ही परफॉर्म करना होगा। अंडरटेकर की इस बार रेसलमेनिया में एंट्री बिना फैंस होगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
निश्चित रूप से अंडरटेकर को फैंस की कमी खलेगी। यह पहला मौका होगा जब टेकर बिना फैंस के परफॉर्म करने जा रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 एक बार फिर नॉन टाइटल मैच
रेसलमेनिया के किंग अंडरटेकर एक बार फिर कंपनी के सबसे बड़े शो में नॉन-टाइटल मुकाबले में नज़र आएंगे। हम जानते हैं कि टेकर के लिए अब कोई टाइटल मायने नहीं रखता है और न ही उन्हें किसी टाइटल की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
हालांकि इस मुकाबले में अगर कोई टाइटल शामिल होता है मैच का रोमांच दोगुना हो जाता। पार्ट टाइमर के रूप में कंपनी में कई सुपरस्टार्स टाइटल मुकाबले में शामिल हो रहे हैं ऐसे में टेकर का नॉन-टाइटल मैच फैंस को निराश कर सकता है।
#1 उम्र
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रोफेशनल रेसलिंग में अंडरटेकर सबसे बड़ा नाम है। रेसलिंग की दुनिया में उन्होंने जितना नाम कमाया है, शायद ही कोई उनकी बराबरी कर पाए। लेकिन एक कहावत है कि हर अच्छी चीज़ का अंत जरूर होता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में जरूर जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
54 साल के हो चुके अंडरटेकर के इस उम्र में रेसलिंग करना आसान नहीं है। रिंग में भले ही मैच लड़ रहे हैं लेकिन उनके मुकाबले देखकर फैंस निराश ही हो रहे हैं। टेकर के पिछले जो भी मुकाबले हुए हैं उनमें से कोई भी मैच ऐसा नहीं था जिसे फैंस याद रख सकें।