रेसलमेनिया 36 की दूसरी रात को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया था। इस मैच के अंदर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स,टमिना, लेसी इवांस, और नेओमी के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस मैच के अंदर सभी विमेंस रेसलर्स ने बहुत अच्छा काम किया।इस मैच के अंदर बेली और उनकी सबसे अच्छी दोस्त साशा बैंक्स की दोस्ती टूट सकती थी। इस मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ क्योंकि लेसी इवांस ने साशा को एलिमिनेट कर दिया था और उसके बाद मैच के अंतिम समय में साशा ने आकर इवांस पर अटैक कर दिया। इसके बाद बेली ने साशा बैंक्स की मदद से यह मैच जीत लिया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे की क्यों साशा बैंक्स ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में बेली की मदद की और उन्हें यह टाइटल जीतने दिया।#5 दोनों के बीच जल्द ही सिंगल मैच बुक करने के लिएOwing to some assist from Sasha Banks, Bayley is still your #SmackDown Women's Champion!#WWE #Wrestlemania36 #WrestleMania pic.twitter.com/jcWegD6kYC— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 6, 2020NXT से ब्रांड से लेकर मेन रोस्टर में इन दोनों ही रेसलर्स ने बहुत अच्छा काम किया है। स्मैकडाउन के पिछले कुछ एपिसोड को देखकर सभी फैंस को यह बात समझ में आ गई है कि कंपनी ने इन दोनों रेसलर्स के बीच दुश्मनी बीज के बो दिए है।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैंरेसलमेनिया में इनकी बीच हुआ यह मैच इन रेसलर्स के बीच फ्यूड शुरू करने के लिए सही नहीं था और इस वजह से शायद साशा ने बेली की मदद की ताकि इन आने वाले समय में इनके बीच एक बेहतरीन सिंगल मैच बुक किया जा सके।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं