द रॉक की वजह से रोमन रेंस को झटका,विंस मैकमैहन की मुसीबतें बढ़ी, 6 फुट 1 इंचे लंबे WWE रेसलर की हुई सर्जरी

Enter caption

WWE Hell in a Cell में होगा रिंग तोड़ू रेसलर का मैच, कंपनी ने दिया बड़ा इशारा

WWE का अगला बड़ा पीपीवी हैल इन ए सैल होने वाला है, ये पीपीवी 25 अक्टूबर को होगा लेकिन भारत में इसका प्रसारण 26 अक्टूबर को होने वाला है। इसके लिए अभी तक सिर्फ WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जे उसो का मैच बुक हुआ है जबकि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसी के साथ कुछ और मैच भी बुक होंगे जिसमें कुछ रिंग तोड़ू रेसलर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- 2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गए


7 महीनों बाद पहले की वापसी, फिर लड़ा मैच और अब WWE चैंपियन के लिए बांधे तारीफों के पुल

WWE में ड्रू मैकइंटायर ने काफी अच्छा काम किया है। WWE रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मौका दिया गया जिसमें वो चैंपियनशिप को जीत सके। ड्रू मैकइंटायर ने लैसनर को हराकर इतिहास रचा जबकि पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ड्रू मैकइंटायर अब रॉ के फेस बने हुए हैं और उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया है।


WWE को हुआ बड़ा नुकसान, विंस मैकमैहन हुए परेशान

WWE के लिए लग रहा है कि अक्टूबर महीना सही नहीं जाने वाला है। हाल ही में Showbuzz Daily द्वारा आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते की रॉ की व्यूअरशिप काफी गिर गई है। इस हफ्ते रेड ब्रांड को औसतन 1.686 मिलियन व्यूअर मिले हैं जो काफी मात्र में कम हैं।


द रॉक की वजह से रोमन रेंस के लिए बनाए गए बहुत बड़े प्लान को WWE ने रद्द किया?

पिछले कुछ महीने से WWE में बहुत कुछ बदल गया है। कुछ स्टोरीलाइन्स ऐसी रही है जो काफी चौंकाने वाली थी। WrestleTalk की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने रोमन रेंस और द फीन्ड के लिए बनाए गए प्लान को ड्राप कर दिया है। रोमन रेंस और द फीन्ड की फ्यूड का प्लान काफी लंबा है और इससे पहले कई ट्विस्ट यहां आऩे वाले हैं।


6 फुट 1 इंचे लंबे WWE रेसलर की हुई सर्जरी, फिलहाल रिंग में वापसी करना असभव?

कुछ दिन पहले WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई थी। WWE रॉ में पिछले महीने वाइकिंग रेडर्स के आइवर को इंजरी आ गई थी। और उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन अब एक और बात सामने आ गई है। आइवर के पार्टनर एरिक की भी सर्जरी हो गई है। एरिक ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी आर्म की हुई सर्जरी के बारे में बताया। पूर्व WWE रॉ टैग टीम चैंपियन वाइकिंग रेडर्स के दोनों सदस्य मुसीबत में है।


WWE Money In The Bank 2020 विजेता के ऊपर मंडराया खतरा, जल्द ही छीना जा सकता है ब्रीफेकस

मई में WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच में ओटिस, एजे स्टाइल्स, एलिस्टर ब्लैक, डेनियल ब्रायन, किंग कॉर्बिन, रे मिस्टीरियो आमने-सामने थे। इस मैच में ओटिस की चौंकाने वाली जीत हुई थी। ओटिस ने WWE मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया था। अब लेकिन उनके ब्रीफकेस पर खतरा आ गया है।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मुकाबले जो ड्रू मैकइंटायर को SmackDown में ड्राफ्ट किए जाने पर देखने को मिल सकते हैं

Quick Links

App download animated image Get the free App now