पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। घरेलू क्रिकेट की अगर बात करें तो उन्होंने 194 प्रथम श्रेणी, 193 लिस्ट ए और 204 टी20 खेले थे।
AUS vs IND - गेंद हेलमेट पर लगने की वजह से भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से बाहर हुए युवा बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच से बाहर हो गए हैं। पहले प्रैक्टिस मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी की एक गेंद विल पुकोवस्की के हेलमेट पर लगी और इस वजह से वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए पुकोवस्की को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उनका एडिलेड में खेलना मुश्किल लग रहा है।
AUS vs IND - भारत के खिलाफ डे-नाईट प्रैक्टिस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ 11 दिसंबर से सिडनी में होने वाले तीन दिवसीय डे-नाईट प्रैक्टिस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम की घोषणा कर दी गई है। एलेक्स कैरी को 12 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 से 8 दिसंबर तक सिडनी में खेला गया पहला प्रैक्टिस मैच ड्रॉ हुआ था।
AUS vs IND - भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले डे-नाईट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी भी 10 दिन का समय लगेगा और इसी वजह से 17 दिसंबर से होने वाले मैच में वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वॉर्नर के वापसी की उम्मीद है।
AUS vs IND - भारतीय टीम के ऊपर तीसरे टी20 में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 के बाद भारतीय टीम के ऊपर मैच फीस के 20% का जुर्माना लगा है। सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने निर्धारित समय के हिसाब से 1 ओवर कम डाला था और इसी वजह से मैच रेफरी डेविड बून ने भारतीय टीम के ऊपर जुर्माना लगाया।
हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में दोबारा वापसी को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैच में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भी शामिल किये जाने की भी मांग हुयी थी। हालाँकि इस पर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हार्दिक टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए गेंदबाजी शुरू करनी होगी।