क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 1 दिसंबर 2018

Enter caption

CA XI vs IND: चार दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ, मुरली विजय का शानदार शतक, केएल राहुल फॉर्म में लौटे

Ad

सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश और भारतीय टीम के बीच खेला गया चार दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम के पहली पारी के 358 के जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने 544 रन बनाये और 186 रनों की जबरदस्त बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने मुरली विजय के शानदार शतक और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत 211/2 का स्कोर बनाया।


NZ 'A' vs IND 'A', तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट: दूसरे दिन भारत ए के 323 के जवाब में न्यूजीलैंड ए 121/3

व्हांगरेई में तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ए ने स्टंप्स तक भारत ए के 323 के जवाब में 121/3 का स्कोर बना लिया है। भारत ने आज पहली पारी के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 49 रनों में गँवा दिए। न्यूजीलैंड ए के डग ब्रेसवेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे और इस तरह से यह मैच सीरीज के हिसाब से निर्णायक है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी।


T10 League 2018: शाहिद अफरीदी ने 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, पारी में लगाए 7 छक्के

टी10 लीग के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पख्तून्स टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली। अफरीदी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए। उनकी तूफानी पारी की बदौलत पख्तून्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 13 रनों से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।टी10 लीग के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पख्तून्स टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली। अफरीदी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए। उनकी तूफानी पारी की बदौलत पख्तून्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 13 रनों से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।


रणजी ट्रॉफी 2018-19, चौथा राउंड: आखिरी दिन का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के चौथे राउंड का आज आखिरी दिन था। चौथे दिन सिर्फ दो मुकाबले ड्रॉ रहे तो सेना, मध्यप्रदेश, बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, पुडुचेरी, ओडिशा, विदर्भ, हैदराबाद और झारखंड ने अपने- अपने मुकाबले जीते। चौथे राउंड के बाद एलीट ग्रुप ए और बी में 16 अंकों के साथ गुजरात, एलीट ग्रुप सी में 21 अंकों के साथ राजस्थान और प्लेट ग्रुप में 27 अंकों के साथ उत्तराखंड पहले स्थान पर हैं।


BAN vs WI, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन बांग्लादेश के 508 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 75-5

ढ़ाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम बांग्लादेश ने अपना शिकंजा कस लिया है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 508 रन बनाए, जिसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 32 और शेन डाउरिच 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की पहली पारी में सभी 11 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए। टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ 14वीं बार हुआ है।


आईसीसी टेस्ट रैंकिग: यासिर शाह की टॉप 10 गेंदबाजों में वापसी, बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बड़े बदलाव

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट, श्रीलंका-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट और बांग्लादेश-वेस्टइंडीज़ पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और ऑलराउंडरों में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन की जगह अब कगिसो रबाडा पहले स्थान पर हैं। बल्लेबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और दिनेश चंडीमल एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर चले गए एवं उनकी जगह उस्मान खवाज़ा अब टॉप 10 में हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं।


क्रिकेट न्यूज़: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच फरवरी-मार्च में खेली जाएगी पूरी सीरीज

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच फरवरी-मार्च 2019 में एक टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह सभी मुकाबले देहरादून के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो अफगानिस्तान का 'घरेलू मैदान' भी है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications