क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 15 जनवरी 2018

ICC Under 19 World Cup 2018: इंग्लैंड ने नामीबिया और बांग्लादेश ने कनाडा को हराया आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में आज दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप सी में इंग्लैंड ने नामीबिया को 8 विकेट से और बांग्लादेश ने कनाडा को 66 रनों से हरा दिया। IPL 2018: जो रूट ने आईपीएल 2018 की नीलामी में भाग लेने की बताई वजह शुरुआती कुछ सीजन में इंग्लैंड के ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने से बचते थे। हालांकि आईपीएल की लोकप्रियता देखने के बाद धीरे-धीरे चीजों में बदलाव हुआ और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की। जेसन रॉय, एंड्र्यू फ्लिंटॉप, इयन मॉर्गन और केविन पीटरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भी आईपीएल के 11वें सीजन में हिस्सा लेना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। रुट ने बताया कि क्यों वो आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं। AUSvENG: स्टीव स्मिथ ने कहा हम 30 से 40 रन पीछे रह गए इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 305 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ निराश हैं और उन्होंने कहा है कि हमें इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश करने के लिए 30- से 40 रन की और दरकार थी। SAvIND: विराट कोहली के 21वें टेस्ट शतक और हार्दिक पांड्या के रन आउट को लेकर क्रिकेट फैंस की प्रतिक्रियाएं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक जड़ा। कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में ये पारी खेली और एक छोर पर जमे रहे। दूसरे छोर पर भारतीय टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संवारा और अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। वहीं कोहली के शतक पूरा करने के बाद हार्दिक पांड्या अपनी लापरवाही की वजह से रन आउट हो गए। पांड्या क्रीज में पहुंच गए थे लेकिन उस वक्त उनका बल्ला और पैर दोनों ही हवा में था जिसकी वजह से उन्हें आउट करार दिया गया। कोहली के 21वें शतक की क्रिकेट फैंस ने काफी तारीफ की है लेकिन पांड्या के इस तरह से रन आउट से उतने नाराज भी हैं। Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: नौवें दिन के सभी परिणामों पर एक नज़र सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज 4 मुकाबले हुए, इनमें 2 दिल्ली और इतने ही मैच रायपुर में खेले गए। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। लम्बे समय से रनों के लिए तरस रहे सुरेश रैना आज भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की टीम ने हिमाचल के खिलाफ 211 रनों का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन युवराज सिंह इसमें कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 21 रन पर आउट हो गए। BBL 2017-18: होबार्ट हरिकेंस ने ब्रिस्बेन हीट को 6 विकेट से हराया बिग बैश लीग में आज होबार्ट के बेलेरिवा ओवल मैदान पर होबार्ट हरिकेंस और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया। होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी और 'मैन ऑफ़ द मैच' डैन क्रिस्चियन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत होबार्ट हरिकेंस ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। मेहमान ब्रिस्बेन टीम की तरफ से कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने 51 रन व जो बर्न्स ने ताबड़तोड़ 38 रन बनाये और होबार्ट के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। त्रिकोणीय श्रृंखला: पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया बांग्लादेश में आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मुकाबला आज शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने एकतरफा 8 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट प्राप्त करते हुए, 37 रनों का भी योगदान दिया। शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। SAvIND: शुरूआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर ने संभाला सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। अंतिम सत्र में खेल बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित रहा। एबी डीविलियर्स 50 और डीन एल्गर 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 118 रन हो गई है। भारत ने पहली पारी में कोहली के 153 रनों की बदौलत 307 रन बनाए। Twitter Reactions: तीसरे दिन के खेल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 307 रनों पर समेटकर पहली पारी में आधार पर 28 रनों की बढ़त ली। इसके बाद दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 90 रन बनाकर कुल बढ़त 118 रन कर दी। भारतीय बल्लेबाजों को मेजबान गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, सिर्फ विराट कोहली ही 153 रन बनाकर उनका सामना कर पाए। भारतीय बल्लेबाजों की खिंचाई करने वाले ट्वीट लोगों ने किये।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications